11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने भी दिया साथ, किया विरोध प्रदर्शन

डुमरांव (नगर) : भाजपा के आह्वान पर मंगलवार को आहूत बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह तथा प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह से ही राजगढ़ चौक से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराना शुरू किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पूरे शहर को पूर्णत: बंद करा दिया. […]

डुमरांव (नगर) : भाजपा के आह्वान पर मंगलवार को आहूत बिहार बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह तथा प्रखंड अध्यक्ष धनंजय सिंह के नेतृत्व में अहले सुबह से ही राजगढ़ चौक से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद कराना शुरू किया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए पूरे शहर को पूर्णत: बंद करा दिया.

इस बंद में व्यवसायियों ने भी भरपूर सहयोग दिया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने नया थाना के पास भोजपुर-बिक्रमगंज पथ को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बंद के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. सड़क जाम के दौरान पुलिस ने 53 भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.

मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील सिद्धार्थ, रामेश्वर नाथ तिवारी, संतोष दूबे, नथुनी प्रसाद, बलराम पांडेय, राधा मोहन सिंह, रामजी सिंह शेरेदिल, पार्षद चुनमुन प्रसाद वर्मा, पवन बजाज, जग नारायण चौबे, मो. निजामुद्दीन, मो. शोएब, चुनमुन प्रसाद सिंह, राजू कुशवाहा, राजकुमार खरवार, सच्चिदानंद भगत, नरेश शर्मा, मनोज केशरी, दयाशंकर तिवारी, विजय शंकर तिवारी, सुमित कुमार, अजय गुप्ता, संतोष मिश्र, मुन्ना मिश्र, राजू जायसवाल, रामरती देवी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. कृष्णाब्रह्म प्रतिनिधि के अनुसार, गठबंधन टूटने के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच 84 पर ढकाईच गांव के समीप सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और रोषपूर्ण नारेबाजी की. प्रताप सागर के समीप भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध जताया. ब्रह्मपुर प्रतिनिधि के अनुसार, स्थानीय ब्रह्मपुर चौरस्ता पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सरोज तिवारी की अध्यक्षता में लगभग दो घंटे तक यातायात को रोक कर सड़क जाम किया गया. करीब 12.30 बजे अंचलाधिकारी राज शेखर और प्रखंड कृषि पदाधिकारी सूरज प्रसाद मौके पर पहुंच कर भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाना लाया, जहां से फिर छोड़ दिया गया. पूर्व विधायक स्वामी नाथ तिवारी ने कहा कि जदयू ने भाजपा के साथ विश्वासघात किया है. इसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. केंद्र में अगली सरकार भाजपा की ही बनेगी.

मौके पर शंभूनाथ पांडेय, धीरेंद्र तिवारी, परवीन दूबे, लक्ष्मण राय, दिलीप चंद्रवंशी, संतोष ओझा, संजय ओझा सहित 43 लोगों ने थाने में गिरफ्तारी दी. नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकताओं ने मंगलवार को विश्वासघात दिवस मनाया. इसके तहत कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं में सोनवर्षा ओपी के एनएच 30 पर स्थानीय बाजार के पास मृत्युंजय ओझा के नेतृत्व में शिवजी गिरी, संजय उपाध्याय, मुन्ना पांडेय समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने चार घंटे तक सड़क जाम किया.

वहीं नावानगर थाने के स्थानीय बाजार में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह के नेतृत्व में मनोज सिंह, प्रभात सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मलियाबाग डुमरांव पथ को चार घंटे जाम कर नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें