बक्सर : बक्सर सदर अस्पताल आपातकालीन व्यवस्था के दौरान पीड़ितों के उपयोग में आनेवाली दवाओं समेत अन्य सामग्री की कमी ङोल रहा है. अस्पताल की आपातकालीन व्यवस्था के समय गंभीर रूप से जख्मी या गंभीर हालत में पीड़ित के पहुंचने के बाद आपातकालीन विभाग में तैनात कर्मी व्यवस्था की कमी के कारण घबरा जाते हैं.
दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के पहुंचने के बाद आपातकालीन विभाग के कर्मी दवा से लेकर कॉटन, डिस्पोजल सिरिंज वगैरह परिजनों से मंगाते हैं. इसको लेकर आये दिन अस्पताल में मरीजों के साथ कहा-सुनी होती रहती है. सिविल सजर्न लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि इस कमी को हम स्थानीय स्तर पर रोगी कल्याण समिति से महज दस हजार रुपये की ही खरीदारी कर सकते हैं. इस व्यवस्था की कमी को रोगी कल्याण समिति से खरीदारी कर दूर किया गया है.
उन्होंने आपातकालीन विभाग में इन सामग्री की कमी पर कहा कि यह व्यवस्था बिहार मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के जिम्मे है, जो प्रत्येक छह माह का डीआरआर तैयार कर खरीदारी करता है. हम लोगों ने सूचित कर दिया है. यह बिहार मेडिकल सर्विसेज एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम लिमिटेड एक साथ पूरी दवा न देकर बारी-बारी से दे रहा है. इससे यह समस्या उत्पन्न हुई है. गंभीर दुर्घटना वाले व्यक्तियों में जो दवाएं उपयोग में आती हैं, वह काफी महंगी होती है. उसकी खरीदारी में परेशानी होती है