27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यांग बच्चों ने गीत-संगीत से सबका मन मोहा

बक्सर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह 2019 को लेकर एक कार्यक्रम कला भवन में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में जिले के करीब 150 बच्चों को आवश्यक सामग्री देकर जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कृत भी किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में […]

बक्सर : समावेशी शिक्षा अंतर्गत विश्व दिव्यांगता दिवस समारोह 2019 को लेकर एक कार्यक्रम कला भवन में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया.

कार्यक्रम में जिले के करीब 150 बच्चों को आवश्यक सामग्री देकर जिलाधिकारी के हाथों पुरस्कृत भी किया गया. विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के साधनसेवी शिवशंकर प्रसाद, प्रभारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर के सहायक निदेशक सरिता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ उषा किरण वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रामेश्वर सिंह शामिल रहे.
कार्यक्रम के प्रारंभ में दृष्टि दिव्य केजीबीवी जासो की बच्चियों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. उसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा राजेंद्र प्रसाद चौधरी द्वारा समावेशी शिक्षा एक झलक पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांग बच्चों के हौंसला अफजाई किये. उन्होंने जिले में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा को बताया. केजीबीवी कोरानसराय के श्रवण निःशक्त बच्चियों द्वारा समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी.
वहीं केजीबीवी चौसा की तलवार साथियों ने मर्मस्पर्शी नाटक प्रस्तुत कर दहेज प्रथा की कुरीतियों को उजागर कर सभी दर्शकों को भावविभोर करने पर मजबूर कर दिया. कार्यक्रम में व्हीलचेयर बैसाखी, कंबल वितरित किया गया. प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिव्यांगों के बीच स्वेटर, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर विनोद कुमार पांडेय, राजकुमार सिंह, डॉक्टर प्रभात, डॉक्टर तेज बहादुर सिंह, अनुज कुमार, शाहनवाज अख्तर समेत अन्य मौजूद रहे.
वहीं दूसरी तरफ नगर के गौरी शंकर मंदिर के प्रांगण में दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के अध्यक्ष दिनेश्वर प्रसाद वर्मा ने की. जबकि मंच संचालन राज अजनवी ने की.मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे. इस अवसर पर 80 दिव्यांगों को कंबल देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कुमारी रेखा, प्रिंस इंद्रशी, असलम खां, सुरेश लाला, शांति देवी समेत अन्य शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें