बक्सर/दिनारा : बिसीकला गांव में गुरुवार को दहेज के लिए एक विवाहिता को गला दबाकर मार दिया गया. मृतका की मां दीपा देवी द्वारा ससुरालवालों के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.
जानकारी के अनुसार केसठ (बक्सर) निवासी मृतक की मां दीपा देवी ने बताया कि दहेज के लिए उनकी बेटी पल्लवी कुमारी 24 वर्ष को ससुरालवालों ने गला दबाकर हत्या कर दी. बताया गया कि बेटी की शादी 22 अप्रैल, 2015 में बिसीकला निवासी श्याम बिहारी साह के बेटा धर्मेंद्र कुमार के साथ हुई थी.
शादी के बाद से ही ससुरालवालों द्वारा तरह-तरह के षड्यंत्र रच कर दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. इस संदर्भ में पूर्व में भी दोनों पक्षों से सरपंच द्वारा समझौता कराया गया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद ससुरालवालों का व्यवहार यथावथ रहा. उन्होंने बतायी की बेटी की मरने से एक दिन पहले बात हुई थी.
गुरुवार की सुबह मेरे दमाद धर्मेंद्र द्वारा सात बजे सूचना दी गयी कि आपकी बेटी अब इस दुनिया नहीं रही. जब मैं अपनी पड़ोसी के साथ बिसीकला पहुंची, तो देखी की मेरी बच्ची का मृत शरीर को कफन से बांध दिया गया था. इसकी सूचना दिनारा थाने को दी. पुलिस ने पहुंच कर शव कब्जे लेकर थाने ले आयी. मृतक अपने पीछे तीन साल का एक लड़का व छह माह की लड़की छोड़ गयी है.
फिलहाल दोनों बच्चे अपने नानी के पास है. प्रभारी थानाध्यक्ष विजय शंकर ने बताया कि मृतका की मां दीपा देवी के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें ससुर श्यामबिहारी साह, सास उषा देवी, पति धर्मेंद्र कुमार, देवर पुरुषोत्तम कुमार को अभियुक्त बनाया गया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.
राजपुर : थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत अंतर्गत उत्तमपुर गांव के रहने वाले झारखंड सैप में तैनात 22 वर्षीय दीपक राय पिता भीम राय का इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर गांव आते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
विदित हो कि सितंबर माह के पहले सप्ताह में यह जवान छुट्टी पर अपने घर आया था. इसी दौरान 20 सितंबर को अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर उत्तरप्रदेश में अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. जैसे यह यादव मोड़ पुल से होकर गुजरे तभी उत्तरप्रदेश की सीमा की तरफ से आ रही ट्रक की तेज गति से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक से टक्कर हो गयी.
इस दुर्घटना में पिता और पुत्र दोनों घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए के वाराणसी भेजा गया था. पिता की हालत में तो सुधार हो गया, लेकिन सैप जवान की हालत में सुधार नहीं हुआ. अंततः जीवन और मौत के संघर्ष के बाद बुधवार की देर रात उनकी मौत हो गयी.घटना के बाद मां और पिता का रोते-रोते हाल बेहाल है. इसकी खबर मिलते ही गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.