7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडाल और मूर्ति‌ के निर्माण को लेकर जुटे‌ हैं कलाकार

केसठ : केसठ प्रखंड के नया बाजार में दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता और सदस्य दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. स्थायी रूप से बने पंडाल में ही कलश स्थापना की जायेगी. पूजा पंडाल की निर्माण और सजावट, मूर्ति निर्माण का कार्य […]

केसठ : केसठ प्रखंड के नया बाजार में दुर्गा पूजा समिति के कार्यकर्ता और सदस्य दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हो रहा है. स्थायी रूप से बने पंडाल में ही कलश स्थापना की जायेगी. पूजा पंडाल की निर्माण और सजावट, मूर्ति निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है.

वहीं इस बार मूर्ति निर्माण के लिए स्थानीय कलाकारों को लगाया गया है. इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाजार के अलावे मां भवानी मंदिर पथ व मुख्य सड़क के अलावे पुराना बाजार रोड पर लाइटिंग की व्यवस्था की जायेगी. सप्तमी तिथि को मां का पट खुलते ही प्रसाद वितरण की व्यवस्था शुरू हो जायेगी.
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सामाजिक कार्यकर्ता व समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभाते हैं. इसके अलावे पुलिस प्रशासन का भी सहयोग मिलता है. महंगाई का असर इस बार पूजा के बजट पर भी पड़ा है. इस बार पूजा में लगभग डेढ़ लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा.
कहते हैं समिति के अध्यक्ष
विगत 37 वर्षों से लगातार पूजा की जाती है, जिसमें स्थानीय बाजार के व्यवसायी समेत आसपास के लोगों का भी सहयोग मिलता है.उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां का दर्शन करने और मेला घूमने आते हैं. 23 सितंबर-फोटो-14-विजय सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष
ये हैं समिति के सदस्य
उपाध्यक्ष अरुण मिश्र, सचिव अशोक सिंह ,उपसचिव रवि पांडेय, कोषाध्यक्ष रवींद्र आर्य, उप कोषाध्यक्ष अजय गोप, व्यवस्थापक रवि सिंह, सदस्य उमेश कुमार, वशिष्ठ साह, वटेश्वर पाल, मुन्नीलाल महतो, बाघ पासवान, सुभाष आर्य, रवि कुमार, कमलेश कुमार, मोहन कुमार समेत अन्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें