बक्सर : दो साल से बिजली सप्लाई बंद रहने से नाराज सदर प्रखंड की दल सागर पचांयत स्थित परसिया गांव के ग्रामीणों ने विद्युत अभियंता का घेराव किया.
घेराव के दौरान विद्युत अभियंता ने आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. घेराव कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले दो सालों से गांव में विद्युत आपूर्ति ठप है. इस वजह से गांव का विकास भी बाधित हो रहा है. खासकर छात्र-छात्रओं को पढ़ने-लिखने में परेशानी हो रही है.
शाम ढलते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. मौके पर विनोद उपाध्याय, ज्योति प्रकाश, धीरेन्द्र उपाध्याय, अखिलेश, राहुल उपाध्याय, मुन्ना चौधरी, विकास विशाल और अखिलेश तिवारी सहित अन्य उपस्थित थे.