बक्सर : रेडियंट पब्लिक स्कूल में ग्लोबल ओलंपियाड क्विज में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण नगर के कला भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ सतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका मिला है.
Advertisement
सही मार्गदर्शन से बच्चों की प्रतिभा में आता है निखार
बक्सर : रेडियंट पब्लिक स्कूल में ग्लोबल ओलंपियाड क्विज में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बुधवार को पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण नगर के कला भवन में किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीपीओ सतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने का मौका […]
विद्यालय के बच्चों में अनुशासन देखने को मिलता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय से निकलने वाले बच्चे समाज में बेहतर उदाहरण बन रहे हैं. यदि बच्चों को सही दिशा में मार्गदर्शन मिले तो प्रतिभा किसी की मुहताज नहीं होती. बल्कि सही दिशा में प्रतिभा को तराशने पर बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है.
कार्यक्रम का संचालन साबित रोहतासवी, फुलेंद्र कुमार और ज्योत्सना सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के 48 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 17 बच्चों ने जिला स्तर पर और 4 बच्चों ने राज्य स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया. यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है. स्कूल के बच्चों ने अपने माता पिता, स्कूल एवं जिले का नाम रोशन किया है.
पुरस्कृत होने वाले बच्चों में प्रधानाचार्य की बेटी अदिति सिंह, सत्यम कुमार, खुशी कुमारी तथा सिम्मी कुमारी ने गोल्ड मेडल के साथ साथ 10 हजार रुपये का चेक प्राप्त किया. इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों के जोश के साथ-साथ अभिभावकों का जोश भी अपने चरम सीमा पर था. पुरस्कार वितरण के इस मौके पर बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा कला भवन गूंज उठा.
कार्यक्रम में शिवम, चांद, रिशु राज, दीपिका, परिणीता, अनमोल, सत्यम, रिमझिम, आर्यन राज, अभिषेक, रिया, प्रवीण, गौरव आदि बच्चों ने मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया. विद्यालय के निर्देशक पारसनाथ सिंह ने कहा कि प्रतिभा अवसर की मोहताज नहीं होती बल्कि हमें खुद अवसर बनाना पड़ता है. विद्यालय के प्राचार्य जयप्रकाश सिंह बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यालय स्तर पर आगे भी किये जायेंगे. पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की को-ऑर्डिनेटर ज्योत्सना सिंह ने संभाला. वहीं उनका साथ देने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है.
जिसमें शिप्रा सिंह, श्यामली सिंह, रवि रंजन, रघुनाथ वर्मा, प्रभाकर मिश्रा, श्रीराम सिंह, मनमोहन तिवारी, ओमकार राय, संदीप, सोनू, रेखा, पुष्पा, रितु, सीखा, लकी, महिमा, सोनी, शांति, हेमलता, सुप्रिया, अर्चना, नीलू, स्नेहा, ममता, प्रीति, अंजली, साक्षी, प्रिया, सोनाली, शांति, मनीषा, करिश्मा आदि लोगों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा. अंत में कार्यक्रम का समापन जय प्रकाश सिंह और उनके सहयोगी निर्भय सिंह, मनीष पांडेय, अभिषेक सिंह, उमेश, उजाला, मोनू ओझा, धनंजय राय, छोटू सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement