चौसा : अरजपुर पश्चिमी पंचायत स्थित भटगामा गांव के एक युवक का चौसा में अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त युवक के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपहृत युवक के बरामदगी की गुहार लगायी है. अपरहण कांड को लेकर दिये गये आवेदन में भूमि विवाद को लेकर रंजिश बतायी गयी है.
Advertisement
युवक की बरामदगी को लेकर किया सड़क जाम
चौसा : अरजपुर पश्चिमी पंचायत स्थित भटगामा गांव के एक युवक का चौसा में अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. उक्त युवक के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपहृत युवक के बरामदगी की गुहार लगायी है. अपरहण कांड को लेकर दिये गये आवेदन में भूमि विवाद को लेकर रंजिश बतायी […]
पीड़ित पिता ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पुत्र कुमोद कुमार का सोमवार को मुरली चौक से अपहरण किया गया है. इधर युवक की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को भटगामा-भागलपुर फोर लेन सड़क को सात घंटे तक जाम कर यातयात बाधित कर दिया.
सडक जाम कर रहे लोगों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर कई जगह बांस का बेरियर लगा आवागमन बाधित कर दिया था. प्रदर्शनकारी थानाध्यक्ष के तबादले की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस अपहरण की घटना में नामजद लोगों को संरक्षण देने का काम कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही जाम स्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने लोगों को काफी समझाया व गुरूवार तक अपराधियों की गिरफ्तारी व युवक की बरामदगी का आश्वासन दिया. जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुबोध कुमार सुमन सहित अन्य लोग मौजूद थे.
क्या हैं मामला
पीड़ित पिता ने इस मामले में गांव के आधा दर्जन लोगों को नामजद बनाया है. आवेदन के अनुसार 17 जून को उसके 30 वर्षीय पुत्र कुमोद कुमार का भटगामा पेट्रोल पंप पर अपहरण कर लिया गया था. इसी बीच गांव के ही रमन यादव को ईट भट्ठा की जमीन खाली कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement