शाहपुर : अंचल क्षेत्र के करनामेपुर बाजार के समीप पासवान टोले में अगलगी के कारण करीब आधा दर्जन घर बुरी तरह से जलकर राख हो गये. मंगलवार की सुबह रामधनी पासवान अपने घर के सामने सूखे हुए कचरे को जला रहे थे. इसी दौरान तेज पछुआ हवा के कारण आग की चिनगारी घर तक पहुंच गयी और देखते-देखते चंद मिनटों में घर पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिसमें रामधन पासवान (60) बुरी तरह से झुलस गये.
Advertisement
अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर राख
शाहपुर : अंचल क्षेत्र के करनामेपुर बाजार के समीप पासवान टोले में अगलगी के कारण करीब आधा दर्जन घर बुरी तरह से जलकर राख हो गये. मंगलवार की सुबह रामधनी पासवान अपने घर के सामने सूखे हुए कचरे को जला रहे थे. इसी दौरान तेज पछुआ हवा के कारण आग की चिनगारी घर तक पहुंच […]
साथ ही घर में बंधी एक गाय भी गंभीर रूप से जलकर गयी. ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें कामयाबी नहीं मिली और घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया. कारनामेपुर ओपी प्रभारी संतोष कुमार रजक अगलगी की सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचे तथा फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
साथ ही जख्मी रामधनी पासवान को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल भेजा. शाहपुर अंचलाधिकारी रवि शंकर सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर अगलगी से हुई क्षति का जायजा लिया और राजस्व कर्मचारियों को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सीओ ने बताया कि प्रतिवेदन के आधार पर अगलगी से प्रभावित परिवारों को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधानों के अनुरूप मुआवजा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement