11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के नशे में पूर्व मुखिया ने ड्राइवर को पीटा

पुलिस ने राइफल, कारतूस और स्काॅर्पियो को किया जब्त राइफल के बट से ट्रक का शीशा फोड़ा बक्सर/डुमरांव : सड़क पर ट्रक ड्राइवर ने जब पूर्व मुखिया की गाड़ी को पास नहीं दिया तो यह कारगुजारी उसे नागवार गुजरी और ओवरटेक कर ट्रक को रुकवाया. ट्रक के रुकते ही पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव अपने स्काॅर्पियो […]

पुलिस ने राइफल, कारतूस और स्काॅर्पियो को किया जब्त

राइफल के बट से ट्रक का शीशा फोड़ा
बक्सर/डुमरांव : सड़क पर ट्रक ड्राइवर ने जब पूर्व मुखिया की गाड़ी को पास नहीं दिया तो यह कारगुजारी उसे नागवार गुजरी और ओवरटेक कर ट्रक को रुकवाया. ट्रक के रुकते ही पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव अपने स्काॅर्पियो से हथियार के साथ उतरा और ट्रक ड्राइवर व खलासी की पिटाई कर दी. इतने पर भी मन नहीं भरा तो राइफल के बट्ट से मारकर ट्रक के कांच को चकनाचूर कर दिया. यह घटना शुक्रवार की रात डुमरांव शहर की मुख्य सड़क पर घटी. ड्राइवर की पिटाई होते देख सड़क पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गयी और किसी ने इसकी सूचना डुमरांव पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब के नशे में धुत पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव को हथियार व कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया और स्काॅर्पियो को भी जब्त कर थाने लायी.
इस मामले में ट्रक ड्राइवर सिमरी के गंगौली गांव निवासी प्रेमशंकर ठाकुर ने आरोपित के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपित की मेडिकल जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गयी, जहां शराब पीने की पुष्टि होने के बाद वीरेंद्र यादव को जेल भेज दिया. आरोपित पूर्व मुखिया मुरार थाना क्षेत्र स्थित नचाप पंचायत का है. आरोपित राजद का समर्थक भी बताया जाता है. बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर झारखंड के छतरपुर से गिट्टी लेकर पुराना भोजपुर आ रहा था. डुमरांव मंडी की मुख्य सड़क पर दोनों तरफ बाइकें खड़ी होने से ट्रक की रफ्तार धीमी थी. पीछे से स्काॅर्पियो पर आ रहे आरोपित पूर्व मुखिया ने ट्रक को किनारे करने की बात कही. ड्राइवर ने जब विलंब कर दिया तो आरोपित आगबबूला हो गया और ड्राइवर की पिटाई कर दी. राहगीरों का कहना है कि स्काॅर्पियो में अन्य तीन-चार लोग सवार थे, जो पुलिस को देखते ही भाग गये. डुमरांव थानाध्यक्ष शिवनारायण राम ने बताया कि आरोपित पर शराब पीने की पुष्टि हुई है. स्काॅर्पियो, राइफल और छह कारतूस को जब्त कर आर्म्स की जांच-पड़ताल की जा रही है.
हथियार लहरानेवाले लाइसेंसधारियों का लाइसेंस होगा रद्द
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि लाइसेंसी हथियार लहारनेवाले लाइसेंसधारियों का अब लाइसेंस रद्द किया जायेगा. साथ ही उनके नाम पर जितने भी लाइसेंस होंगे उन्हें भी रद्द किया जायेगा. वहीं नहीं अगर उनके परिवार में भी लाइसेंसी हथियार होगा उसको भी रद्द किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बरात और पार्टी में हथियार लहराने और किसी को धमकी देनेवाले लाइसेंसधारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई लाइसेंसीधारी अपनी लाइसेंसी हथियार किसी अन्य व्यक्ति को देता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. वहीं पूर्व मुखिया का भी लाइसेंस रद्द करने के लिए विभाग को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें