आरोपितों ने नकदी सहित एक लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ
Advertisement
विवाद में व्यवसायी परिवार की पिटाई, तीन जख्मी
आरोपितों ने नकदी सहित एक लाख के आभूषण पर किया हाथ साफ डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में आरोपितों ने एक व्यवसायी परिवार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान दो महिलाएं सहित तीन लोग चोटिल हो गये, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में […]
डुमरांव : नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में बुधवार की रात मामूली विवाद में आरोपितों ने एक व्यवसायी परिवार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान दो महिलाएं सहित तीन लोग चोटिल हो गये, जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में कराया गया. पिटाई के बाद आरोपितों ने व्यवसायी के घर से 80 हजार नकदी सहित करीब एक लाख के आभूषण लेकर चंपत हो गये. इस मामले में पीड़ित व्यवसायी ने ओपी थाने में गुरुवार की शाम आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर आरोपितों की धर-पकड़ शुरू कर दी है. बताया जाता है कि नया भोजपुर के कारोबारी संजय सिंह बुधवार की रात करीब आठ बजे अपने घर दुकान बंद करके पहुंचे थे. दरवाजे पर उनके पिता हृदयानंद सिंह के साथ पड़ोसियों के साथ बकझक हो रही थी.
इसी दौरान पड़ोसी घर के अंदर घुस गये और परिजनों की पिटाई शुरू कर दी, जिसमें पीड़ित व्यवसायी के मां, बाप और पत्नी को चोटें आयी हैं. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस मौके पर पहुंची तब तक पिटाई करनेवाले आरोपित फरार हो गये थे. इस मामले में पीड़ित संजय सिंह ने गुड्डू यादव, विकास यादव, सरल यादव, अखिलेश यादव, अशोक, राकेश, मुकेश और शकलदेव के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement