27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ओवरब्रिज का जल्द होगा निर्माण, जाम से मिलेगी निजात

जमीन देखने पहुंचे सांसद अश्विनी चौबे डुमरांव : पुराना भोजपुर से डुमरांव पश्चिमी गेट पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी. मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने पहुंचने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यकर्ताओं की मांग पर डुमरांव में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया. वहीं मडुआडीह से पटना तक चलने […]

जमीन देखने पहुंचे सांसद अश्विनी चौबे

डुमरांव : पुराना भोजपुर से डुमरांव पश्चिमी गेट पर लोगों को जाम से निजात मिलेगी. मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने पहुंचने स्थानीय सांसद सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कार्यकर्ताओं की मांग पर डुमरांव में रेलवे ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया. वहीं मडुआडीह से पटना तक चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर दानापुर मंडल के डीआरएम से बात की. उन्होंने कहा कि बेहतर राजस्व देने वालों डुमरांव स्टेशन पर इंटरसिटी का ठहराव होना चाहिए. उन्होंने इस बाबत कहा कि स्थानीय व्यवसायी प्रतिदिन बनारस व पटना जाते हैं. इसको लेकर एमएसटी बनाने के लिए उन्हें बक्सर जाना पड़ता है. नहीं तो पटना मुगलसराय में समय मिलता है, तो बनवा लेते हैं. बताते चले कि रेलवे उपरगामी पुल नहीं होने से प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं.
कभी-कभार जाम इस कदर हो जाता है कि रेलवे कर्मी तकनीकी सहयोग लेकर ट्रेन को रोक गेट खोल जाम हटाया जाता है. अगर रेलवे उपरगामी पुल का निर्माण हो जाये तो कई समस्याओं का समाधान हो सकता है. केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि रेलवे उपरगामी पुल चौसा, बक्सर, रघुनाथपुर के अलावा डुमरांव निर्माण का प्रस्ताव है. बता दें कि पिछले साल पश्चिमी गेट के समीप जमीन जांच के लिए एक माह कार्य चला था.
जमीन सही पायी गयी, लेकिन एक साल हो चला, निर्माण कार्य को लेकर अभी तक पहल नहीं हुई, लेकिन एक बार फिर सांसद के आश्वासन से संसदीय क्षेत्र के लोगों के बीच उम्मीद जगी है. रेलवे उपरगामी पुल नहीं होने से ट्रेनों के आवागमन इस तरह कभी-कभी हो जाता है कि घंटों जाम लगना लाजिमी है.
बक्सर-आरा एनएच 84 के अलावा डुमरांव-विक्रमगंज पथ जुड़े लोगों का आवागमन अक्सर पश्चिमी गेट से होता है. रेलवे उपरगामी पुल के निर्माण होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिलने के साथ डुमरांव विकास एक कदम और आगे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें