बक्सर : नगर थाना क्षेत्र के सुमेश्वर स्थान गंगा घाट पर शुक्रवार की सुबह गंगा में स्नान के दौरान एक किशोर डूब गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन में जुट गयी. करीब तीन घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया. वहीं शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग को दो घंटे तक जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने में जुट गये. मृतक सदर प्रखंड के कोइरपुरवा मोहल्ले के रहनेवाले स्व. सुदामा प्रसाद का पुत्र राहुल कुमार बताया जाता है.
बताया जाता है कि कोइरपुरवा निवासी राहुल कुमार रोज चरित्रवन आईटीआई फील्ड के पास स्थित जिम में जाता था. शुक्रवार को जिम में कसरत के बाद वह अपने तीन-चार दोस्तों के साथ सुबह करीब दस बजे गंगा नहाने सोमेश्वर नाथ घाट गया. दोस्तों के साथ स्नान कर रहा राहुल मस्ती के दौरान गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा. उसे डूबता हुआ देख उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की. बांस वगैरह फेंका गया लेकिन राहुल को नहीं बचा सके. वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना तत्काल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी गयी. सदर सीओ जितेंद्र कुमार सोमेश्वरनाथ घाट पहुंचे लेकिन वहां भी महाजाल का बंदोबस्त नहीं हो पाया था. इसलिए राहुल की लाश खोजने में गोताखोरों को लगाया गया. काफी प्रयास के बाद करीब तीन घंटे खोजबीन के बाद उसकी लाश मिली. इस बीच घाट के किनारे जमा हुए लोगों का आक्रोश बढ़ गया.
आक्रोशितों ने राहुल को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचे गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने लोगों से कहा कि अगर दो घंटे पहले इसे लाया जाता तो इसकी जान बच सकती थी. इस बात को सुनकर लोग और आक्रोशित हो उठे और सदर अस्पताल के समीप बक्सर-चौसा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर मौजूद लोगों का आरोप था कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने इस मामले में अपनी ड्यूटी का महज कोरम भर पूरा किया है. अगर प्रशासन सूचना मिलने के बाद सही समय पर आ जाता तो शायद राहुल की जान बच सकती थी लेकिन प्रशासन आज तक सही समय पर नहीं पहुंचा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ कृष्णा कुमार उपाध्याय, सदर एसडीपीओ सतीश कुमार, बीडीओ रोहित कुमार, सीओ जितेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गये. लोगों ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी और चार लाख रुपये देने की मांग करने लगे.
करीब दो घंटे बाद बीडीओ रोहित कुमार ने मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत दी जानेवाली राशि चार लाख बीस हजार रुपये का चेक मृतक के परिजनों को दिया. साथ ही सरकारी नौकरी देने की बात पर लोगों ने जाम हटाया. जाम के कारण बक्सर-चौस मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग चुकी थी. वहीं मृतक की मां बेटे के गम में बार-बार बेहोश हो जा रही थी. नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटा दिया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.