बगेनगोला : बगेन थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में होली के दिन युवक को चाकू घोंपकर हत्या मामले में पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को गिरफ्तार युवक एकरासी गांव का रहनेवाला राजेंद्र प्रसाद और मंजू मुसहर बताया जाता है. बगेन थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रंजीत हत्याकांड के दो आरोपित गांव के पास आये हुए हैं. सूचना मिलते ही गांव के एक स्कूल ज्ञान गंगा के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि रंजीत हत्याकांड के सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि तीन मार्च को एकरासी गांव के रहनेवाले रंजीत कुमार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें रंजीत के परिजनों के बयान पर संजू मुसहर समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. साथ ही गांव के लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर रघुनाथपुर-बगेन मुख्य मार्ग को जाम किया था.