बक्सर : बक्सर पुलिस ने एक पिकअप वैन से तस्करी के लिए जा रहे सात मवेशियों को सोमवार को बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने सात मवेशी तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. सभी गिरफ्तार तस्कर यूपी के बलिया और गाजीपुर के रहनेवाले हाफिज अहमद, गुलफाम, लक्की कुमार, रमेश यादव और बिहार के औरंगाबाद के रहनेवाले निहाल यादव बताये जाते हैं. पुलिस सभी से पूछताछ इस मामले से जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने की पुलिस सोमवार की सुबह में गोलंबर के समीप वाहनों की जांच कर रही थी. इसी बीच एक पिकअप वैन को पुलिस ने रोका. जब पुलिस ने पिकअप वैन की जांच की तो पिकअप से तस्करी के लिए जा रहे सात मवेशियों को बरामद किया. साथ ही पांच लोगों को गिरफ्तार किया. औद्योगिक थानाध्यक्ष शिवकुमार राम ने बताया कि पिकअप वैन से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. सात मवेशियों को बरामद किया गया है. साथ ही इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मवेशी और पिकअप दोनों ही चोरी के लगते हैं. इसकी पुलिस जांच कर रही है.