आक्रोशित लोगों ने चालक को बनाया बंधक, जमकर पीटा
Advertisement
पिकअप ने बच्ची को रौंदा, मौत
आक्रोशित लोगों ने चालक को बनाया बंधक, जमकर पीटा राजपुर : राजपुर के गैधरा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक छह वर्षीय बच्ची को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. गुस्साये ग्रामीणों […]
राजपुर : राजपुर के गैधरा गांव के समीप शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार पिकअप वैन ने एक छह वर्षीय बच्ची को रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर आये. गुस्साये ग्रामीणों ने पिकअप वैन के चालक को धर दबोचा और जमकर उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर चालक को अपने कब्जे में लिया. गैधरा गांव निवासी पिंटू सिंह की छह वर्षीय पुत्री ब्यूटी कुमारी सड़क के समीप खेल रही थी.
इसी दौरान तेज गति से आ रहे पिकअप वैन ने बच्ची को रौंद डाला, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गये और चारों तरफ से वाहन को घेर लिये. अपने को घिरता देख चालक भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने दौड़ कर पकड़ लिया. गैधरा गांव के पास ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement