गुस्सा. यात्री कल्याण समिति ने किया हंगामा
Advertisement
पैसेंजर ट्रेन के लेट होने पर आक्रोशित हुए यात्री
गुस्सा. यात्री कल्याण समिति ने किया हंगामा डुमरांव : दानापुर-मुगलसराय रेल मंडल अंतर्गत डुमरांव स्टेशन पर शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने से आक्रोशित यात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इससे आधा दर्जन गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ. ट्रेन का इंतजार कर रहें यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया और […]
डुमरांव : दानापुर-मुगलसराय रेल मंडल अंतर्गत डुमरांव स्टेशन पर शुक्रवार को पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने से आक्रोशित यात्री कल्याण समिति के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. इससे आधा दर्जन गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ. ट्रेन का इंतजार कर रहें यात्रियों का सब्र का बांध टूट गया और सीधे स्टेशन मास्टर के यहां पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. जीआरपी व स्टेशन मास्टर के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद ट्रेन रवाना हुई.
यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि पैसेंजर ट्रेन के विलंब होने पर यात्रियों को काफी परेशानी होती है. पिछले दो दिनों से छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों की नौकरी छूट रही है. डीएमयू ट्रेन शुक्रवार की सुबह 8:30 के बजाय दोपहर बारह बजे और 10:30 बजे पहुंचनेवाली पैसेंजर ट्रेन एक बजे डुमरांव स्टेशन पर पहुंची. सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रही है लेकिन दानापुर रेलमंडल है कि
पैसेंजर ट्रेन को ससमय नहीं चला पा रहा. स्टेशन पर गुस्साये यात्रियों ने कहा कि दानापुर मंडल के रेलवे अधिकारी मनमानी तरीके से ट्रेनों का परिचालन करा रहे हैं. अधिकारियों को आम यात्रियों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है. लाइन में कोई ट्रेन नहीं भी रहती है तो ये लोग जान-बूझ कर ट्रेनों को लेट करते हैं. छात्र नेता दीपक यादव, संटू मित्र, मंतोष सिंह, लक्ष्मण राम, अभिषेक राज, धर्मपाल कुमार, बाबू लाल राम, दिन दयाल ओझा, दयाशंकर सिंह मौजूद थे.
सिक्का रख सिग्नल को किया लाल, डाउन लाइन बाधित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement