प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों का अधिकारियों से लिया जायजा
Advertisement
बक्सर को मिलेगा ट्रांमा सेंटर व बस स्टैंड का तोहफा : कृष्ण
प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों का अधिकारियों से लिया जायजा कार्यों को ससमय पूरा करने का दिया निर्देश बक्सर : बक्सरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही उनके शहर में बस स्टैंड, ट्रामा सेंटर और ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है. जमीन उपलब्ध […]
कार्यों को ससमय पूरा करने का दिया निर्देश
बक्सर : बक्सरवासियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही उनके शहर में बस स्टैंड, ट्रामा सेंटर और ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा. इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है. जमीन उपलब्ध होने के साथ ही डीपीआर तैयार कर मुख्यालय को भेजा जायेगा, जिसके बाद बस स्टैंड, ट्रामा सेंटर और ड्राइवर प्रशिक्षण केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री सह कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि की अध्यक्षता में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक हुई.
बैठक के दौरान अभियान बसेरा के तहत चल रहे गरीब तबके के लोगों के आवासन के संबंध में बताया गया कि जो मामला न्यायालय में लंबित है उसे संपन्न कर लिया गया है. मंत्री ने सभी को निर्देश दिया कि हरहाल में लक्ष्य को उपलब्ध कर लेना है.
वहीं भवन निर्माण द्वारा चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की. इसके साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये.आवास निर्माण के तहत चक्की, सिमरी और ब्रह्मपुर का खराब स्थिति रहने के कारण मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि हरहाल में लक्ष्य को प्राप्त कर लेना है.
डीएम के कार्यों से संतुष्ट हुए मंत्री : प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला सात निश्चय योजना के तहत चल रहे योजनाओं की जानकारी डीएम से ली,
जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि राजपुर एवं चौसा प्रखंड में हर घर जल का नल एवं हर घर तक पक्की गली एवं नाली निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है. जल्द ही उस पर कार्य शुरू कर दिया जायेगा. मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि मंदिर और कब्रिस्तान की घेराव की स्थिति क्या है. जिसके जवाब में जिलाधिकारी ने कहा कि कब्रिस्तान की सूची बना ली गयी है. प्राथमिकता के आधार पर जल्द ही घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
इटाढ़ी के चरवाहा मैदान में स्टेडियम बनाने का दिया सुझाव : परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि अधिकांश तकनीकी संस्थाएं डुमरांव अनुमंडल में ही बनायी जा रही हैं. बक्सर अनुमंडल के प्रखंडों में उसे स्थापित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इटाढ़ी के चरवाहा मैदान में स्टेडियम बनाया जाये.इसके साथ ही सभी विभागों की एक-एक कर समीक्षा की गयी. इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, बक्सर एसडीओ गौतम कुमार, डुमरांव एसडीओ प्रमोद कुमार सहित कई लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement