केसठ : उत्पाद विभाग और स्थानीय थाना पुलिस ने शराब के खिलाफ केसठ प्रखंड के नया बाजार एवं पुराना बाजार स्थित महादलित टोले में शनिवार को छापेमारी कर शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान भारी मात्रा में जावा महुआ और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए. पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाते हुए धंधेबाज फरार हो गये.
फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि महादलित टोले में चोरी छिपे शराब बनाकर बेची जा रही है. सूचना मिलने के साथ ही उत्पाद विभाग और नावानगर पुलिस ने संयुक्त रूप से शनिवार की देर शाम छापेमारी की. जहां से 100 लीटर जावा महुआ बरामद हुआ जिसे नष्ट कर दिया गया है.
वहीं कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कई लोगों को चिह्नित भी किया गया है. जिन पर नये उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.