Advertisement
ग्रामीण बैंक में चोरों ने की सेंधमारी
बगेनगोला : बगेनगोला स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की दीवार काटकर शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. बैंक में घुसने के साथ ही चोरों ने सीसीटीवी को टेप लगाकर बंद कर दिया. इसके साथ ही अलार्म के तार भी काट डाले. चोरों ने सेफ कैश को तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वे […]
बगेनगोला : बगेनगोला स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की दीवार काटकर शुक्रवार की रात चोरों ने चोरी का प्रयास किया. बैंक में घुसने के साथ ही चोरों ने सीसीटीवी को टेप लगाकर बंद कर दिया. इसके साथ ही अलार्म के तार भी काट डाले. चोरों ने सेफ कैश को तोड़ने का प्रयास किया जिसमें वे सफल नहीं हो पाये. इसके बाद चोरों ने बैंक में रखे गोदरेज का अलमारी को तोड़कर सारे कागजात को तहस-नहस कर दिये.
शनिवार की सुबह बैंक की दीवार कटने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष एवं बैंक मैनेजर अखिलानंद मिश्रा बैंक पहुंचे. जहां कागजात को बिखरा पड़ा देख उनके होश उड़ गये लेकिन सेफ कैश पूरी तरह से सुरक्षित था. इसे लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया गया है. वहीं पटना से आइटी एक्सपर्ट को बुलाया गया है जहां टीम जांच करेगी.
गहरी नींद में सोये हुए थे चौकीदार चोरों ने काट दी दीवार : बैंक की सुरक्षा में दो चौकीदारों को लगाया गया था जो शुक्रवार की रात गहरी नींद में सोये हुए थे. शुक्रवार की रात चोरों ने बड़े आराम से दीवार को काटा और इसकी भनक चौकीदारों को नहीं लगी. इसके पहले भी बैंक में चोरी की घटना घटित हो चुकी है.
बावजूद सुरक्षा में तैनात चौकीदार मुस्तैद नहीं रहे. पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इधर घटना के बाद बैंक में शनिवार को किसी प्रकार का लेनदेन का कार्य नहीं हो सका. चोर बैंक की दीवार काटकर जैसे ही बैंक में दाखिल हुए उनका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. बाद में चोरों ने उसे सेलो टेप से ढक दिया था. फिर भी बेहतर क्वालिटी होने के कारण चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है जिसके आधार पर पटना से पहुंची आइटी की एक्सपर्ट टीम ने फुटेज में कैद चोरों की तस्वीर निकालने में जुटी हुई है जिसके बाद वह तस्वीर पुलिस को दे दी जायेगी.
निहत्थे गार्ड के भरोसे सात लाख का ट्रांजेक्शन : बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. रात में भी चौकीदार निहत्थे थे. बैंक में किसी प्रकार का सुरक्षा गार्ड नहीं है.
प्रतिदिन इस बैंक से चार लाख से लेकर सात लाख का ट्रांजेक्शन होता है. बैंक में 4500 खाताधारी हैं जो प्रतिदिन अपने पैसे की जमा और निकासी कार्य को लेकर बैंक पहुंचते हैं. इस मामले में चौकीदारों की भूमिका की जांच की जा रही है. लापरवाही का मामला अगर सामने आता है तो चौकीदारों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
थाने से महज 100 गज की दूरी पर है बैंक : बगेनगोला थाने से महज 100 गज की दूरी पर बैंक है. इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. वर्ष 2016, के नवंबर माह में छठ पूजा के समय भी इस ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. उस मामले में भी पुलिस का हाथ अबतक खाली है.
चोरों ने काट दिया था इमरजेंसी अलार्म का कनेक्शन : चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने बैंक में लगाये गये अलार्म के कनेक्शन को काट दिया था. इसके साथ ही ऋण खाता एवं कई कागजात को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. चोरी की घटना से पहले चोरों ने बैंक की रेकी की है. उन्हें यह पता था कि किस जगह पर बैंक की दीवार काटी जायेगी तो इसकी भनक किसी को नहीं लगेगी. जिस तरह से दीवार को काटा गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बैंक मैनेजर के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. इसके साथ ही कई बिंदुओं पर जांच हो रही है. वहीं सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही घटना में शामिल चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे. घटनास्थल से चोरों का दो सामान भी मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement