बक्सर/चौसा : मोतिहारी के संग्रामपुर प्रखंड में शिक्षक बहाली में गड़बड़ी करने के मामले में चौसा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के साथ ही ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस मोतिहारी लेकर चली गयी. बीईओ की गिरफ्तारी प्रखंड परिसर से हुई. मोतिहारी जिले के संग्रामपुर ब्लाॅक में वर्ष 2006 से 2008 तक चली पंचायत शिक्षकों की बहाली में पंचायत स्तर पर काफी धांधली हुई
थी, जिसमें वर्ष 2010 में मुखिया व बीईओ के विरुद्ध किसी अभ्यर्थी के द्वारा शिक्षक बहाली में धांधली व अनियमितता को लेकर कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया था. उसी मामले में संग्रामपुर के तत्कालीन बीईओ परमानंद कुमार को कोर्ट ने दोषी मानते हुए गिरफ्तारी का आदेश निर्गत किया था, जिसके बाद से ही वह फरार चल रहे थे.