बक्सर : जिले में बुधवार को अलग-अलग प्रखंडों में घटित दुर्घटनाओं में छात्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी. सिमरी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से वृद्ध की मौत हो गयी तो करेंट की चपेट में आने से ब्रह्मपुर में एक छात्र झुलस गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सिमरी थाना क्षेत्र के नागपुर गांव के समीप गंगा नदी में नहाने के दौरान सिमरी दुधीपट्टी निवासी श्रीभगवान केसरी की मौत हो गयी. स्थानीय गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.
वहीं दूसरी घटना ब्रह्मपुर प्रखंड के जहां महुआर से पढ़ने आ रहे एक छात्र बंटू कुमार करेंट लगने से झुलस गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि शाहपुर थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी सुरेश यादव का पुत्र अंकित कुमार और बंटू जा रहे थे. इसी दौरान बीच सड़क पर तार टूटकर गिरा हुआ था. तार की चपेट में आने से बंटू झुलस गया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतकों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.