कार्रवाई. झारखंड से बक्सर लायी जा रही थी शराब की खेप, सिमरी के बाद तीसरी बड़ी सफलता
Advertisement
ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद,दो धराये
कार्रवाई. झारखंड से बक्सर लायी जा रही थी शराब की खेप, सिमरी के बाद तीसरी बड़ी सफलता एसपी के निर्देश पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित हुई टीम बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर बक्सर एसपी राकेश कुमार ने एक बार फिर पानी फेर दिया. ब्रह्मपुर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा […]
एसपी के निर्देश पर ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित हुई टीम
बक्सर : शराब तस्करों के मंसूबों पर बक्सर एसपी राकेश कुमार ने एक बार फिर पानी फेर दिया. ब्रह्मपुर पुलिस ने एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की है. झारखंड से शराब की खेप बक्सर लायी जा रही थी. शराब लाने के लिए ट्रक में तहखाने बनाये गये थे. छापेमारी के दौरान ट्रक का ड्राइवर और खलासी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की जानकारी ले रही है.
वहीं, पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने में सफल रहे. एसपी राकेश कुमार के इस अभियान से यह स्पष्ट हो गया है कि जिले के किसी भी इलाके से शराब की तस्करी नहीं हो सकती है. एसपी शराबबंदी को लेकर बहुत सख्त हैं. जानकारी के अनुसार एसपी राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि झारखंड से राजस्थान नंबर की ट्रक से शराब की खेप बक्सर लायी जा रही है.
सूचना मिलने के साथ ही एसपी ने ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष डीएन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की. गठित टीम ने रामगढ़ के पेट्रोल पंप के समीप एक होटल पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस की नजर एक ट्रक पर पड़ी. ट्रक की जब जांच की गयी, तो पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गयीं. शराब की तस्करी करने के लिए ट्रक में तहखाना बनाया गया था.
ट्रक के तहखाने से चार हजार 32 शराब की विदेशी बोतलें बरामद की. इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें एक रोहतास के बिक्रमगंज का रहनेवाला ड्राइवर विजय पासवान व दूसरा बक्सर जिले के एकरासी गांव का रहनेवाला खलासी मनजीत कुमार मिश्रा है.
जब्त ट्रक की हो रही जांच
जब्त ट्रक में मिले तहखाने से यह स्पष्ट हो गया है कि शराब की तस्करी के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी को देखते हुए ट्रक में तहखाने बनाये गये थे. पुलिस यह जानने में जुटी है कि यह ट्रक कहीं चोरी का तो नहीं. फिलहाल नंबर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. इसके साथ ही ट्रक मालिक पर भी नये उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. सिमरी के बाद शराब की यह तीसरी बड़ी खेप है. ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक का नंबर जांचने के लिए राजस्थान पुलिस से संपर्क किया जा रहा है. बहुत जल्द पता चल जायेगा कि ट्रक किसका है.
गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी जारी गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान धंधे में शामिल कई कारोबारियों के नाम बताये हैं, जिसके आधार पर पुलिस तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. शराब तस्करी का मास्टरमाइंड अभी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर पूरे जिले में छापेमारी जारी है.
आकलन के बाद संपत्ति होगी जब्त : शराब तस्करों पर नये उत्पाद अधिनियम के तहत उनकी संपत्ति का आकलन किया जायेगा. इसके बाद उनकी संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल संपत्ति जब्त करने को लेकर आकलन किया जा रहा है. इसके बाद संपत्ति जब्त करने को लेकर लिखा जायेगा. बता दें कि शराब की तस्करी को जिले में रोकने के लिए एसपी राकेश कुमार जिले के सभी थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दे रखा कि किसी भी हाल में जिले में शराब की बिक्री पूरी तरस से बंद कर देनी है. वहीं, तस्कर भी अब डर गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement