बक्सर : अमेरिकी पुलिस की तर्ज पर बक्सर पुलिस का पराक्रम दस्ता अपराधियों को पलक झपकते ही सफाया कर देगा. इसके लिए बक्सर पुलिस को कॉम्बैट ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि किसी भी परिस्थिति में बिना देरी पुलिस हल्ला बोल देगी. पारंपरिक हथियार चलाने के गोल्ड मेडेलिस्ट रह चुके अभिराम दुबे बक्सर पुलिस के जवानों को मिलिट्री की तरह यह ट्रेनिंग दे रहे हैं. सेल्फ डिफेंस के अलावे इन नये रंगरूटों को लाठी चलाने के तरीके भी बता रहे हैं, जिससे मुसीबत के समय ये इन्हें हथियार के रूप में लाठी का इस्तेमाल करके अपनी व आम लोगों की रक्षा कर सकें. करीब 300 सिपाहियों को इटाढ़ी पुलिस लाइन में यह कठिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण का नाम रैपिड रिस्पॉन्स टैक्टिकल ट्रेनिंग व मिक्स्ड वेपन सिस्टम दिया गया है.
इस प्रशिक्षण में सभी को निःयुद्ध के साथ चाकू चलाने व हथियार चलाने की बारीकियां सिखायी जा रही हैं. काबोशी के राज्यस्तरीय प्रशिक्षक अभिराम को यह ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी बक्सर एसपी राकेश कुमार ने दी है. बतादें कि काबोशी की ट्रेनिंग मिलिट्री स्पेशल फोर्स व विदेशों में पुलिस को दी जाती है.