चौसा : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौसा प्रखंड के सोनपा विद्यालय के खेल मैदान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें यूपी और बिहार के महिला पहलवानों ने अपना जौहर दिखाया. पटना और गोरखपुर की महिला पहलवानों के बीच हुए मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों को संयुक्त रूप से विजयी घोषित किया गया.
इसके साथ ही कई प्रतियोगी खेलों का भी आयोजन किया गया.जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. दंगल प्रतियोगिता में बिहार और उत्तरप्रदेश के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह डुमरांव विधायक ददन पहलवान ने फीता काटकर किया.
इस प्रतियोगिता में किशोर आनंद ने बनारस के पहलवान को पटकनी देकर इनाम की राशि हासिल की. वहीं, यूपी के गोरखपुर की सौम्या पहलवान और पटना की रिया पहलवान के बीच दंगल प्रतियोगिता हुई. जिसमें दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटकनी देने के लिए कई दांव पेच आजमाये. लेकिन अंत तक कोई भी एक दूसरे को पटकनी नहीं दे पाया. इसके बाद संयुक्त रूप से दोनों महिला पहलवानों को विजयी घोषित कर दिया गया. इस दौरान लोगों ने जमकर अपने -अपने पहलवानों के पक्ष में नारेबाजी की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुखिया रामनिवास सिंह पहलवान, नीलू खरवार, राधेश्याम सिंह, डब्बू राय, अरुण कुमार आदि सैकड़ों कुश्ती प्रेमी उपस्थित थे.