गिरफ्तारी के साथ ही ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया किशनगंज
Advertisement
छेड़खानी में राजद नेता का भाई गिरफ्तार
गिरफ्तारी के साथ ही ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया किशनगंज बक्सर : दलित महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में राजद नेता रामजी यादव के भाई भगवान सिंह यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी डुमरांव थाना क्षेत्र के हरिजी के हाता के समीप से हुई. गिरफ्तारी के वक्त श्रीभगवान सिंह […]
बक्सर : दलित महिला के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में राजद नेता रामजी यादव के भाई भगवान सिंह यादव को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी डुमरांव थाना क्षेत्र के हरिजी के हाता के समीप से हुई. गिरफ्तारी के वक्त श्रीभगवान सिंह दवा की खरीदारी कर रहा था. किशनगंज कोर्ट से राजद नेता के भाई पर वारंट जारी था, जिसके बाद से फरार चल रहा था. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि रामजी यादव का भाई हरिजी के हाता के समीप देखा गया है.
छापेमारी कर कोरानसराय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे किशनगंज भेज दिया गया. विदित हो कि एक दलित महिला ने रामजी यादव समेत उनके भाई और भतीजे पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में परिवाद दायर कराया था, जिसके बाद कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. जिसके बाद से ही रामजी यादव और उनके भाई फरार चल रहे थे. फरार की स्थिति में पुलिस ने कोपवां गांव स्थित उनके घर की कुर्की भी की थी. इसके साथ ही गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी. कई दिनों से पुलिस दबिश बना रही थी, जिसे रविवार को गिरफ्तार कर ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement