बक्सर (कोर्ट) : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में पारा विधिक स्वयंसेवकों के चयन के लिए आगामी 29 जुलाई तक आवेदन जमा किये जायेंगे. स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता, विधिक सहायता के लिए पीड़ितों एवं प्राधिकार के बीच सेतु का कार्य करने एवं कार्यालय द्वारा सौंपे जाने वाले किसी अन्य विशेष कार्य के लिए आवेदन लिया जायेगा.अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम इंटरमीडिएट का होना चाहिए. साथ ही उन्हें अंगरेजी व हिंदी में लिखने-पढ़ने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. आवेदन देने के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है. लेकिन ऐसे महिला एवं पुरुष को प्राथमिकता दी जायेगी,
जो समाज के कमजोर एवं वंचित वर्गों के उत्थान में रुचि रखते हों. इनमें सेवानिवृत्त शिक्षक सहित सरकारी सेवक, वरिष्ठ नागरिक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डॉक्टर, छात्र, स्वयंसेवी समूह, जीविका सदस्य शामिल हो सकते हैं या ऐसे अन्य व्यक्तियों को शामिल किया जा सकता है, जिन्हें प्राधिकार योग्य समझे. हालांकि अधिवक्ताओं को इससे बाहर रखा गया है.उक्त पद के लिए आवेदन विहित प्रपत्र में आवेदन भर कर शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों की स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार बक्सर के कार्यालय में हाथों हाथ या पंजीकृत डाक से 29 जुलाई तक भेज देना होगा. आवेदन के साथ 25 रुपये का डाक टिकट लगा स्वपता लिखा लिफाफा अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा. साथ ही आवेदन पर अपना संपर्क नंबर भी लिखना आवश्यक है.