बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित नगर के नौ केंद्रों पर रविवार को टीइटी परीक्षा आयोजित की गयी. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. जिले में टीइटी परीक्षा में दोनों पालियों में कुल चार हजार 943 अभ्यर्थियों में कुल चार हजार 553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. प्रथम पाली में केवल एलबीटी कॉलेज पर परीक्षा हुई.
जिसमें कुल 887 में 807 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे के निगाहबानी में परीक्षा दिये. परीक्षा को कदाचारमुक्त कराने के लिए सख्त प्रशासनिक तैयारी की गयी थी. सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पूर्व सभी अभ्यर्थियों की विधिवत चिट पुरजों की जांच के साथ एडमिट कार्ड की जांच की गयी. किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई कदाचार का मामला नहीं पाया गया.
परीक्षा में मिले ओएमआर शीट पर परीक्षा तिथि एवं जन्मतिथि अंकित नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों में खासी परेशानी दिखी. कई परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों ने भी गलत ओएमआर शीट भी भरा दिया. नगर के एक परीक्षा केंद्र पर बेंच डेस्क भी टूटे हुए थे. पंखे भी नहीं लगे थे. गरमी में पसीना बहाते परीक्षा देनी पड़ी.
ओएमआर शीट पर नहीं छपी थी जन्मतिथि व परीक्षा तिथि: ओएमआर शीट पर न ही परीक्षा की तिथि अंकित थी और न ही जन्मतिथि. इसको लेकर अभ्यर्थियों में असमंजस रहा. अभ्यर्थियों ने जब इसकी जानकारी वीक्षकों से ली तो वीक्षकों ने गलत कॉलम भरवा दिया, लेकिन कुछ ही देर कॉलम में सुधार करवाया.
जिले में बनाया गया था केंद्र: जिले में कुल नौ केंद्र बनाया गया था. एलबीटी कॉलेज में दोनों पाली में परीक्षा हुई. वहीं अन्य आठ केंद्रों एमपी उच्च विद्यालय बक्सर, बीबी उच्च विद्यालय बक्सर, इंद्रा उच्च विद्यालय बक्सर, नेहरू उच्च विद्यालय बक्सर, बुनियादी विद्यालय बक्सर, आदर्श मध्य विद्यालय नया बाजार बक्सर, संत मेरी हाइ स्कूल नया बाजार बक्सर, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय बक्सर पर दूसरी पाली में परीक्षा हुई.
परीक्षा में शामिल हुए कुल अभ्यर्थी: जिले में प्रथम पाली की परीक्षा एलबीटी परीक्षा केंद्र पर हुई. जिसमें 887 में कुल 807 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा 80 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल नौ केंद्रों पर चार हजार 56 अभ्यर्थियों में कुल तीन हजार 746 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं 310 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.
बायोमीटरिक तरीके से बने हस्ताक्षर: टीइटी परीक्षा में बायोमीटरिक तरीके से अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर बनाये गये. इसके साथ ही हार्ड कॉपी में भी अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर बनाये गये. जिससे कि फर्जीवाड़े पर अंकुश लगाया जा सके.
सुविधाओं का अभाव: ऊमस भरी गरमी से टीइटी परीक्षा के अभ्यर्थी खासे परेशान थे. नगर के बुनियादी विद्यालय केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव दिखा. ऊमस भरी गरमी के बावजूद विद्यालय के कमरे में पंखे का अभाव था. इसके साथ ही कमरे में बेंच डेस्क भी टूटे मिले.
कहते हैं अधिकारी
सभी नौ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हो गयी. जन्मतिथि व परीक्षा तिथि के ओएमआर शीट में अंकित नहीं होने को लेकर केंद्राधीक्षकों को जानकारी दी गयी थी. उन्हें वीक्षकों को इसकी जानकारी देने को कहा गया था.
श्रीकृष्ण सिंह,जिला शिक्षा पदाधिकारी