Advertisement
जब्त लाखों की शराब पर चला प्रशासन का रोलर
बक्सर : मजिस्ट्रेट और एएसपी की उपस्थिति में बुधवार को राजपुर थाने में जब्त शराब पर प्रशासन का रोलर चला. लाखों की जब्त शराब को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया. नष्ट हुई शराब को शराबबंदी कानून लागू होने के बाद राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जब्त किया गया था. शराब की वीडियोग्राफी […]
बक्सर : मजिस्ट्रेट और एएसपी की उपस्थिति में बुधवार को राजपुर थाने में जब्त शराब पर प्रशासन का रोलर चला. लाखों की जब्त शराब को जेसीबी मशीन से नष्ट किया गया. नष्ट हुई शराब को शराबबंदी कानून लागू होने के बाद राजपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से जब्त किया गया था. शराब की वीडियोग्राफी करायी गयी. जिसकी सीडी डीएम रमण कुमार को सौंपी जायेगी. इसके पहले बक्सर में लगभग चार लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब को नष्ट किया गया था. एएसपी शैशव यादव ने बताया कि करीब 780 लीटर विदेशी शराब नष्ट की गयी है.
डीएम के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट अरुण कुमार की देखरेख में शराब को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक की सबसे बड़ी राजपुर थाने में शराब को नष्ट करने की कार्रवाई है. शराबबंदी के बाद से अब तक 780 लीटर शराब बरामद की गयी थी. इसके साथ जावा महुआ और अर्द्ध निर्मित शराब को भी बरबाद किया गया है. एएसपी ने कहा कि कई दिनों से शराब इसी तरह जब्त कर रखी गयी थी. डीएम के आदेश के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शराब को नष्ट किया गया है.
शराब मिलने पर जब्त की जायेगी संपत्ति
राज्य में शराबबंदी कानून लागू है. ऐसे में जहां से शराब बरामद होगा उस घर को या प्रतिष्ठान को जब्त करने के लिए लिखा जायेगा. इसके बाद उस संपत्ति को जब्त किया जायेगा. एएसपी ने कहा कि शराब तस्करी में शामिल लोगों की एक सूची तैयार की गयी है. इसके साथ ही इन लोगों पर नजर भी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement