ग्रामीण आवास सहायकों ने डीएम व डीडीसी को दिया आवेदन
Advertisement
नहीं मिला कल तक वेतन तो हड़ताल पर जायेंगे
ग्रामीण आवास सहायकों ने डीएम व डीडीसी को दिया आवेदन बक्सर : जिले के सभी ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक व लेखापाल सहायकों ने डीएम व डीडीएसी को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि यदि 12 जुलाई तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो हड़ताल पर चले जायेंगे. पिछले कई माह से अधिकारियों की […]
बक्सर : जिले के सभी ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक व लेखापाल सहायकों ने डीएम व डीडीएसी को लिखित आवेदन देते हुए कहा कि यदि 12 जुलाई तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं होता है, तो हड़ताल पर चले जायेंगे. पिछले कई माह से अधिकारियों की मनमानी से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. ग्रामीण आवास सहायकों को बिजली सर्वे, स्वच्छता अभियान, शौचालय निर्माण सहित चुनाव संबंधी विभिन्न कार्यो में लगाया जाता है. इस कार्य का भुगतान नहीं हो रहा है. वहीं, जब भी वरीय पदाधिकारियों से वेतन भुगतान की मांग की जाती है, तो बरखास्त करने की धमकी देते हैं.
अधिकारियों की मनमानी नहीं चलने देंगे. कर्मियों ने कहा कि सिमरी प्रखंड में 16 माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. वहीं, बक्सर में दो माह, चौसा में आठ माह, राजपुर में सात माह, चौगाईं, चक्की, डुमरांव सहित इटाढ़ी प्रखंड में 11 माह के वेतन का भुगतान ही नहीं हुआ है. ब्रह्मपुर में बारह व केसठ में दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है. आवास कर्मियों ने एक सूर में कहा कि 12 जुलाई तक वेतन का भुगतान कर दिया जाये. नहीं तो मजबूरन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. कर्मियों का कहना है कि सरकार की ओर से लगातार उनके साथ छल किया जा रहा है. उन्हें समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा रहा है, जो दिया जा रहा है उसका समय पर भुगतान नहीं हो रहा है.जिले में लगभग 130 से अधिक ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक, लेखापाल सहायक कार्यरत हैं. वेतन नहीं मिलने पर अब कर्मी भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं. किराना दुकानदार अब उधार देने से भी मना कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement