7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारीसाथ में ट्रैक हुआ जाम तो रुकी ट्रेनों की रफ्तार

बक्सर : नापुर मुगलसराय रेलखंड के कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर बिजली की मांग को लेकर किये गये रेलवे ट्रैक जाम ने अप एवं डाउन में जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. लगभग ढाई घंटे तक ट्रैक जाम रहने के कारण लंबी दूरी की गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. जिससे यात्रियों को […]

बक्सर : नापुर मुगलसराय रेलखंड के कारीसाथ रेलवे स्टेशन पर बिजली की मांग को लेकर किये गये रेलवे ट्रैक जाम ने अप एवं डाउन में जाने वाली ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी. लगभग ढाई घंटे तक ट्रैक जाम रहने के कारण लंबी दूरी की गाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रहीं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

अप में जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस को पैसेंजर बनाकर चलाया गया. आलम यह था कि महानंदा एक्सप्रेस को 80 किलोमीटर की दूरी तय करने में दो घंटे का समय लग गया. ट्रैक जाम रहने के कारण बक्सर में भी यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ी. स्लीपर कोच में सफर करने वाले यात्रियों को तो थोड़ी राहत रही. लेकिन घंटों ट्रेनों का परिचालन नहीं होने से एसी जवाब दे गये. ऊमस भरी गरमी में लोग बिलबिलाते रहे.

इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर: अप और डाउन ट्रैक बाधित रहने के कारण दर्जन भर ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी रही. डाउन में जाने वाली तूफान एक्सप्रेस, बक्सर स्टेशन पर 62232 डाउन मुगलसराय-पटना पैसेंजर, रघुनाथपुर में 22352 डाउन पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर एक्सप्रेस, डुमरांव में 13008 डाउन तूफान एक्सप्रेस खड़ी रही. जिससे इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियां हुई. पाटलिपुत्रा-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन के पैंट्री कार का पानी खत्म हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें