लंबे समय बाद लोगों में दिखी मैच देखने की उत्सुकता
Advertisement
बक्सर में दिखा भारत-पाक मैच का जुनून
लंबे समय बाद लोगों में दिखी मैच देखने की उत्सुकता रविवार होने के कारण सभी चिपके रहे टीवी से बक्सर : नगर सहित आसपास के इलाकों में भारत-पाकिस्तान के बीच होनेवाले फाइनल मैच को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी हुई थी. रविवार का दिन होने के कारण अधिकत्तर लोग अपने घरों में थे. वहीं, व्यवसायी […]
रविवार होने के कारण सभी चिपके रहे टीवी से
बक्सर : नगर सहित आसपास के इलाकों में भारत-पाकिस्तान के बीच होनेवाले फाइनल मैच को देखने के लिए उत्सुकता बढ़ी हुई थी. रविवार का दिन होने के कारण अधिकत्तर लोग अपने घरों में थे. वहीं, व्यवसायी सहित अन्य पेशों से जुड़ लोग भी अपने कार्यों का शीघ्र निबटाकर मैच का आनंद लेने की तैयारी में दिखे. सभी फाइनल मैच का भरपुर आनंद लेना चाहते थे. वहीं, दूसरी ओर सभी को इस बात का भी डर था कि कहीं ऐन मौके पर बिजली धोखा नहीं दे दे. लेकिन, सबकुछ सामान्य रहा. वहीं, अधिकतर लोगों ने इनवर्टर को पूरी तरह से चार्ज रखा हुआ था, ताकि बिजली गुल होने पर मैच बीच में नहीं छूटे.
मैच देखने के लिए कई युवा दुकानों में लगे टीवी के आगे खड़े नजर आये. इससे कहीं-कहीं जाम की भी स्थिति पैदा हो गयी थी. दोपहर होते ही मैच के जुनूनी टीवी के आगे चिपक गये. सभी टॉस का इंतजार करने लगे. टॉस जीतकर जब भारत ने पहले फील्डिंग का फैसला किया, तो सभी यह सोचने लगे की शीघ्र विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो जाये. वहीं, कई लोग मोबाइल पर अपडेट लेने की प्रयास कर रहे थे. किक्रेट प्रेमियों का कहना था कि बहुत दिनों बाद भारत-पाकिस्तान मैच देखने को मिला है. फाइनल मैच रोमांचकारी होने की पूरी संभावना है. बुजूर्ग भी टीवी सहित रेडियों पर मैच का आनंद लेने से पीछे नहीं रहे. मैच खत्म होने तक कई लोग सड़कों पर खड़े होकर दुकानों में लगी टीवी से चिपक रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement