13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया परामर्श

पूरे राज्य के साथ-साथ जिले में लगातार चल रहे हिटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के हित में परामर्श जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार लोगों को लगातार हाइड्रेट बने रहने की सलाह दी जा रही है.

शेखपुरा. पूरे राज्य के साथ-साथ जिले में लगातार चल रहे हिटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के हित में परामर्श जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी परामर्श के अनुसार लोगों को लगातार हाइड्रेट बने रहने की सलाह दी जा रही है. इसके लिए लगातार पानी पीते रहने और घरों से बाहर निकलने पर साथ में पानी लेकर चलने की सलाह दी जा रही है. शुद्ध शीतल जल के साथ आम लोगों को ओआरएस के घोल का सेवन भी करने को कहा जा रहा है. ओआरएस के घोल घर में बनाने की जानकारी भी लोगों को दी जा रही है. जिसमें चीनी और नमक की मात्रा का प्रयोग करने को कहा जा रहा है. भीषण गर्मी के दौरान चाय और कोल्ड ड्रिंक से दूर रहने, खैनी-बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, गुटका आदि को ना खाने की सलाह दी जा रही है. भीषण गर्मी के दौरान लोगों को 10 बजे के बाद घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी जा रही है. घरों से बाहर निकलने पर उन्हें हल्के रंग के सूती वस्त्र पहनने की सलाह दी जा रही है. लोगों को हीटवेव के लक्षण की पूरी जानकारी से भी अवगत कराने का प्रयास किया जा रहा है. भीषण गर्मी के दौरान दोपहर में लोगों को शारीरिक श्रम नहीं करने की सलाह दी जा रही है. भीषण गर्मी के दौरान अपने शरीर के साथ-साथ दोस्तों, परिजनों और पालतू पशु-पक्षियों के शरीर के हाइड्रेशन और उनके शीतलता के बारे में हमेशा पड़ताल करते रहने की सलाह भी दी जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका पर लोगों को तुरंत नजदीक के सरकारी अस्पताल जाकर डॉक्टर से सलाह लेने का परामर्श भी जारी किया गया है. 17.बिजली कंपनी ने गर्मी को लेकर उपभोक्ताओं से की अपील शेखपुरा. भीषण गर्मी को लेकर जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था भी चरमरा गई है. भीषण गर्मी में सिस्टम ओवरलोड होने के कारण विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से नहीं हो पा रही है. बार-बार सिस्टम ट्रिप मार रहा है. इसे देखते हुए स्थानीय साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने आम लोगों के लिए अपील जारी की है. जिसमें सभी उपभोक्ताओं से इस भीषण गर्मी के दौरान सहयोग की मांग की है. विद्युत कंपनी द्वारा जारी परामर्श में लोगों से आग्रह किया गया है कि घर में सभी विद्युत उपकरण एक साथ नहीं चलावे. पानी की मोटर, कपड़ा प्रेस करने की प्रेस, वाशिंग मशीन और अन्य भारी बिजली के लोड लेने वाले उपकरण सवेरे 5 बजे से 11 तक ही चलावे. शाम को 6 बजे से रात्रि के 11 बजे तक फ्रिज बंद रखने की कृपा करें. शाम 6 बजे से 11 बजे तक घर में लगे एसी को लगातार ना चलकर आधा घंटे के अंतराल में चलाएं. बिजली कंपनी को इस प्रकार के सहयोग से आम लोगों को सहूलियत मिलने के अलावा कंपनी को बिजली आपूर्ति करने में भी सहूलियत होगी. जिले के विद्युत उपभोक्ताओं को इस सलाह के अनुपालन की अपील की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें