10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Sarkari job: AIIMS Patna में निकली वैकेंसी का आने वाला जल्द है अंतिम तिथि, इन पदों पर होना है भर्ती

बिहार सरकार Sarkari job को लेकर सक्रिय दिख रही है. कई विभागों ने वैकेंसी निकालने की तैयारी चल रही है. वहीं, AIIMS Patna में निकली वैकेंसी का जल्द अंतिम तिथि आने वाला है. इससे पहले आवेदन कर लें.

पटना. बिहार में कई विभागों के तरफ से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निकाले गए हैं और कई विभाग Vacancy निकालने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, कुछ वैकेंसी के लिए आवेदन के अंतिम तिथि भी जल्द आने वाला है. एम्स पटना ( AIIMS Patna ) में निकले फैकल्टी पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख पास आ रही है. अब तक न किया हो तो अब अप्लाई कर दें.

26 सितंबर है अंतिम तिथि

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, पटना (AIIMS Patna Recruitment 2022) में फैकल्टी के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. इन पदों पर आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और कुछ ही दिनों में अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ जाएगी. अगर आप निकाले गए वैकेंसी के अनुसार योग्यता रखते हैं तो 26 सितंबर से पहले आवेदन अप्लाई कर दें.

इन पदों पर होना है नियुक्ति

इस भर्ती के माध्यम से प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के कुल 173 पद भरे जाएंगे. इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो या ऑनलाइन अप्लाई करना हो, दोनों ही कामों के लिए आपको एम्स पटना की आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाना होगा.

आयु और योग्यता क्या हैइन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. विस्तार में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. वहीं, इस आवेदन के लिए शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, आर्थिक कमजोर वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है. पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
ये डॉक्यूमेंट्स है जरूरी

ऑनलाइन आवेदन-पत्र के साथ डॉक्यूमेंट्स इस पते पर भेजें – रिक्रूटमेंट सेल, एम्स पटना, फुलवारीशरीफ, पटना – 801507. वहीं, बता दें कि आवेदन करने के साथ ही कैंडिडेट्स सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी लगाएं जिनमें मुख्य इस प्रकार हैं – फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि, श्रेणी प्रमाण पत्र, योग्यता, एमसीआई पंजीकरण एमबीबीएस, एमसीआई पंजीकरण पीजी, अनुभव प्रमाण पत्र आदि.

आयु और योग्यता क्या है

इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. विस्तार में जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर लें. आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. वहीं, इस आवेदन के लिए शुल्क की बात करें तो जनरल और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. एससी, एसटी, आर्थिक कमजोर वर्ग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये है. पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें