Bihar Breaking News LIVE: बिहार में आज की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ
आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली के आरोप में दूसरे दिन मंगलवार को भी अभ्यर्थियों ने राज्य भर के विभिन्न शहरों में जमकर हंगामा किया. अभ्यर्थियों ने पटना के भीखना पहाड़ी पर प्रदर्शन किया. कई घंटे जाम के बाद पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ी. कई लोगों को चोटें भी आयीं. इसके अलावा सचिवालय हॉल्ट के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को आरपीएफ ने खदेड़ कर भगा दिया. नालंदा, नवादा, सीतामढ़ी, बक्सर, आरा और मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक पर जोरदार प्रदर्शन किया.
मोतिहारी. रेलवे और एनटीपीसी परीक्षा के नियमों के बदलाव को लेकर मोतिहारी बापूधाम रेलवे स्टेशन पर भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. कई घंटे तक नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली डेमू ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही .एसडीओ सुमन सौरभ यादव, डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के अलावे रेलवे के अधिकारी छात्रों को समझाने में जुटे रहे. करीब शाम 5:30 बजे आंदोलनकारी शांत हुए.
विधान परिषद चुनाव पर संजय जायसवाल का बयान. ‘सीटों को लेकर हमारे सहयोगी दलों से बात चल रही’. ‘बिहार प्रभारी सीएम से मिलकर इसकी घोषणा करेंगे’. यूपी चुनाव को लेकर संजय जायसवाल ने कहा ‘प्रदेश में पार्टी की अपनी इकाई होती है’ .‘गठबंधन जरूरत के अनुसार ही होता है’.
पटना. उच्च शिक्षा में बेहतरी के लिए बिहार में एक विशेष टेक्नीकल सपोर्ट ग्रुप का गठन सोमवार को किया गया. इस टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप का गठन एक साल के लिए किया गया है. इस ग्रुप में प्रो एन के अग्रवाल, साहबाज अहमद और विपेश गोयल शामिल हैं. यह ग्रुप नैक और दूसरे मामलों में विभागीय अफसरों को सपोर्ट करेगा
बेतिया में निगरानी टीम ने एक लाख रुपया रिश्वत लेते हुए नगर थाना एएसआई को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सोमवार की देर शाम बेतिया नगर थाना में तैनात एएसआई अतुल्लाह नट को निगरानी की टीम ने नगर थाना परिसर स्थित आवास गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तार एएसआई ने केस में मदद के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की थी और अपने सरकारी आवास में एक लाख रुपया ले रहे थे. तभी निगरानी की टीम रंगे हाथो दबोच लिया है.
बीजेपी विधायक विनय बिहारी बीती रात हादसे का शिकार हो गए. पटना के गांधी सेतु पर बीजेपी विधायक की स्कॉर्पियो गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, हालांकि इस सड़क दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गए हैं. विधायक के साथ उनकी पत्नी, भतीजा और दो गार्ड गाड़ी पर सवार थे. यह सभी लोरिया से पटना आ रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में पीछे से एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी.
मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की गिरफ्तारी किसी भी वक्त हो सकती है. भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप झेल रहे वीसी डॉ राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ निगरानी की विशेष इकाई ने मामला दर्ज कर रखा है. पिछले दिनों उनसे पूछताछ भी की गई थी लेकिन अब निगरानी की विशेष अदालत की तरफ से वीसी डॉ राजेंद्र प्रसाद को बड़ा झटका लगा है. निगरानी की स्पेशल कोर्ट ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.