30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो गये थे लोग

सहार : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार मुर्गिया टोला के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक पच्चीस वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जिसके बाद वहां पर आफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं पुलिस की तत्परता के कारण ट्रक एवं चालक को पुलिस अपने […]

सहार : आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार मुर्गिया टोला के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक पच्चीस वर्षीय महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी, जिसके बाद वहां पर आफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं पुलिस की तत्परता के कारण ट्रक एवं चालक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी निवासी नेमु कुमार चौधरी अपनी पत्नी फुला देवी एवं बहन के साथ अंधारी से सहार सूर्य मंदिर पर मोटरसाइकिल से शादी समारोह में शरीक होने के लिए जा रहा था.
उसी दौरान सहार मुर्गिया टोला के समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने चकमा दे दिया, जिसके कारण बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बाइक पलट गयी. उसकी पत्नी फूला देवी सड़क पर गिर पड़ी और देखते ही देखते ट्रक की चपेट में आ गयी, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था, जहां मृतका के सहयोग करने की उद्देश्य से सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी.
वहीं ट्रक एवं चालक घटना स्थल से भागने में सफल हो गया था, लेकिन थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश के द्वारा पेरहाप से ट्रक एवं चालक को पकड़ा गया. चालक की पहचान शाहपुर निवासी बैजनाथ सिंह के रूप में किया गया है. वहीं घटना की खबर सुन कर अंधारी मुखिया चमकीला पासवान सहार पहुंच मृतक के परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय के द्वारा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये दिया गया, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें