धक्का मारने के बाद बाइक सवार भाग निकले
Advertisement
हादसे में युवक की मौत
धक्का मारने के बाद बाइक सवार भाग निकले सड़क के किनारे जख्मी हालत में तड़प रहा था युवक आरा : जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना क्षेत्र के मेदापुर गांव के समीप शनिवार को दो बाइक सवारों ने एक युवक को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद दोनों भाग निकले. जख्मी हालत में अधेड़ सड़क […]
सड़क के किनारे जख्मी हालत में तड़प रहा था युवक
आरा : जगदीशपुर अनुमंडल के आयर थाना क्षेत्र के मेदापुर गांव के समीप शनिवार को दो बाइक सवारों ने एक युवक को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद दोनों भाग निकले. जख्मी हालत में अधेड़ सड़क के किनारे काफी देर तक कराह रहा था, तब तक स्थानीय लोगों की नजर पड़ी और लोगों ने उसे जख्मी हालत में उठाकर इलाज के लिए अस्पताल लाया. जहां उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक काशीनाथ सिंह बताया जाता है, जो बरनाव गांव निवासी बुटन सिंह का पुत्र है.
बताया जा रहा है कि उक्त युवक घर से निकल कर मजदूरी करने जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. मृतक की दो साल पहले शादी हुई थी. गांव में रहकर ही मजदूरी का काम करता था. घटना की जानकारी मिलते ही आयर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना की सूचना मिल ते ही जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी मौके पर पहुंच गये और मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर ढांढस बंधाया.
दो साल पहले हुई थी शादी
दो साल पहले मृतक काशीनाथ सिंह की शादी हुई थी. अभी कोई बाल बच्चा नहीं था, पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शनिवार को वह हादसे का शिकार हो गया. घर से पत्नी से कह कर निकला था की शाम को वापस आयेंगे, पर शनिवार उसके लिए अंतिम शाम बन कर रह गया. मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वृद्ध मां और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. आसपास के लोग दोनों को समझा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement