17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों को मोबाइल ले जाने की मनाही

निकाय चुनाव. डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई कड़े निर्देश आरा : जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई […]

निकाय चुनाव. डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये कई कड़े निर्देश

आरा : जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव एवं पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान चुनाव के निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ यादव ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये तथा कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए. वहीं गरीब और कमजोर मतदाता भी भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष होकर मतदान कर सके. उन्होंने कहा कि गश्ती दल दंडाधिकारी अपनी टीम के साथ पूरे दिन मुस्तैद रहेंगे और गश्ती जारी रखें.
इस दौरान शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाये, ताकि किसी तरह का बाधा चुनाव के दौरान इन तत्वों द्वारा उत्पन्न नहीं किया जा सके. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से तैयारी की पूरी जानकारी ली तथा कहा कि सभी लोग अपने ड्यूटी पर मुस्तैद रहें. उन्होंने चुनाव अधिकारी को निर्देश दिया कि पूरे दिन चुनाव कार्य का निगरानी करें और कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों तथा कर्मियों की जानकारी दें. उन्होंने आदेश दिया कि मतदान केंद्र पर पीठासीन पदाधिकारी को छोड़कर अन्य किसी मतदानकर्मी के पास मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं होना चाहिए.
मतदान केंद्रों के आसपास 200 मीटर तक किसी भी प्रत्याशी या पोलिंग एजेंट का कैंप कार्यालय नहीं रहेगा. बैठक में उपविकास आयुक्त इनायत खान, अपर समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद, अपर समाहर्ता सह लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ल, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी नजर हुसैन, उपनिर्वाचन पदाधिकारी राहुल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शंभुनाथ झा सहित गश्ती दल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
केवल पीठासीन पदाधिकारियों को ही बूथ पर मोबाइल ले जाने की छूट
निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षक नियुक्त
निष्पक्ष चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आरा नगर निगम के लिए दो प्रेक्षक आलोक राज तथा जीउत सिंह की नियुक्ति की गयी है. आलोक राज वार्ड नंबर 1 से 21 तक के लिए प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैँ. जिनका मोबाइल नंबर-94314-64704 है. वहीं जीउत सिंह को वार्ड नंबर 22 से 45 तक का प्रेक्षक नियुक्त किया गया है.
इनका मोबाइल नंबर-94314-35881 है. कोइलवर नगर पंचायत के लिए सत्यप्रकाश सिंहा को प्रेक्षक नियुक्त् किया गया है. इनका मोबाइल नंबर-94305-60203 है. पीरो नगर पंचायत के लिए मोती सागर सिंह को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इनका मोबाइल नंबर-89869-15248 है. वहीं जगदीशपुर नगर पंचायत के लिए राजेंद्र प्रसाद को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इनका मोबाइल नंबर-94725-75206 है. बिहिया नगर पंचायत के लिए केशव साहनी को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इनका मोबाइल नंबर-89869-15820 है. जबकि शाहपुर नगर पंचायत के लिए रेयान हैदर को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है. इनका मोबाइल नंबर-94310-71032 है.
लापरवाह कर्मियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अधिकारी व कर्मचारी निष्ठा के साथ अपनी ड्यूटी करें, ताकि चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण हो सके. डॉ यादव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध शराब कारोबारियों पर कड़ी निगरानी रखी जाये, ताकि चुनाव को लेकर शराब का धंधा फल-फूल न सके.
भयमुक्त वातावरण में करें मतदान
बैठक के माध्यम से उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि भयमुक्त वातावरण में मतदान करें. किसी भी तरह की परेशानी होने पर नियंत्रण कक्ष को इसकी जानकारी दें. वहीं प्रेक्षकों को भी इसकी जानकारी दें. कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नहीं रहें. किसी के द्वारा उसे डराने-धमकाने की स्थिति में प्रशासन का भरपूर सहयोग उन्हें मिलेगा और वैसे तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें