17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों को पढ़ाया गया नये कानून का पाठ

सीखे गुर . एडीजे फोर ने दी ट्रेनिंग हर हाल में शराब पीने व शराब तस्करी करनेवालों को हो सजा : एडीजे स्पीडी ट्रायल चला कर दिलवायी जायेगी सजा आरा : पुलिस कार्यालय में बुधवार की शाम एडीजे चार के नेतृत्व में पुलिस के पदाधिकारियों को शराबबंदी कानून को लेकर पाठ पढ़ाया गया. इसको लेकर […]

सीखे गुर . एडीजे फोर ने दी ट्रेनिंग

हर हाल में शराब पीने व शराब तस्करी करनेवालों को हो सजा : एडीजे
स्पीडी ट्रायल चला कर दिलवायी जायेगी सजा
आरा : पुलिस कार्यालय में बुधवार की शाम एडीजे चार के नेतृत्व में पुलिस के पदाधिकारियों को शराबबंदी कानून को लेकर पाठ पढ़ाया गया. इसको लेकर पुलिस कार्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें एडीजे फोर रमेश चंद्र द्विवेदी ने पुलिस पदाधिकारियों को शराब बंदी के नये कानून की बारीकियों को समझाया. कैसे आरोपियों को सजा दिलायी जाये उसके लिए क्या- क्या साक्ष्य एकत्र करना है इन सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी. आरोपी के पकड़े जाने के बाद किस तरीके से केश डायरी लिखनी है और स्पीडी ट्रायल के दौरान किस तरीके के साक्ष्य एकत्रित करनी है इसके बारिकीयों के बारे में पुलिस पदाधिकारियों को जानकारी दी.
बैठक में एसपी क्षत्रनील सिंह के साथ जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. बतादे कि बिहार सरकार के आदेशानुसार नये शराब बंदी कानून को लेकर हर जिले में नये जज की नियुक्ति स्पेशल बोर्ड द्वारा की गयी है. इसमें जिले में शराबबंदी के मामले में एडीजे फोर रमेश चंद्र द्विवेदी को नियुक्त किया गया.
अब शराब पीनेवालों की खैर नहीं
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. धंधेबाजों की तो शामत आयेगी ही शराब पीनेवालों की भी अब खैर नहीं है. शराब पीकर पकड़े जाने पर पुलिस स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलवाने के लिए तैयार हो गयी है. पुलिस आरोपितों को पकड़ने के बाद उसके साक्ष्य को एकत्रित कर कोर्ट में प्रस्तुत करेगी और उसे सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें