30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त शराब को नष्ट करने का चला अभियान

कार्रवाई . अंगरेजी शराब की सैकड़ों बोतलों के साथ देशी शराब भी नष्ट की गयी जगदीशपुर/बड़हरा/सहार/चरपोखरी : जिले के कई थाना क्षेत्रों में रविवार को जब्त शराबों को नष्ट करने का अभियान चला. इस दौरान सैकड़ों अंगरेजी शराब की बोतलों को बुलडोजर से कुचल दिया गया, तो कई गैलेन देशी शराब भी जमीन में बहा […]

कार्रवाई . अंगरेजी शराब की सैकड़ों बोतलों के साथ देशी शराब भी नष्ट की गयी

जगदीशपुर/बड़हरा/सहार/चरपोखरी : जिले के कई थाना क्षेत्रों में रविवार को जब्त शराबों को नष्ट करने का अभियान चला. इस दौरान सैकड़ों अंगरेजी शराब की बोतलों को बुलडोजर से कुचल दिया गया, तो कई गैलेन देशी शराब भी जमीन में बहा दी गयी. सहार प्रखंड मुख्यालय पर सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला की देखरेख में सहार थाने में रखी गयी
शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान 80 लीटर महुआ शराब एवं 35 बोतल अंगरेजी शराब को प्रखंड मुख्यालय पर गड्ढे में डाल कर नष्ट किया गया. इस दौरान थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश ने बताया कि शराब कारोबारियों की जब्त मोटरसाइकिल की भी जल्द ही नीलामी की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिस के घर से शराब बरामद की जायेगी, उसके घर की भी नीलामी होनी तय है. इस दौरान अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय, उत्पाद विभाग के जिले के पदाधिकारी एवं सहार थाने की पुलिस उपस्थित थी.
जगदीशपुर में शराबबंदी के बाद जब्त की गयी सभी शराब को नष्ट कर दिया गया. रविवार को जगदीशपुर प्रखण्ड मुख्यालय परिसर मे एसडीओ बालमुकुंद प्रसाद, एएसपी दयाशंकर, बीडीओ प्रभाकर कुमार, थाना अध्यक्ष बैजनाथ चौधरी की उपस्थिति में शराबबंदी के बाद पकड़े गये 27 कार्टन शराब को नष्ट कर दिया गया. प्रखंड मुख्यालय परिसर मे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर सभी शराब की बोतल तोड़ कर जमीन में दबा दी गयी. चरपोखरी में थाना पुलिस द्वारा जब्त देशी लगभग 91 और विदेशी शराब 25 लीटर शराब अनुमंडल पदाधिकारी पीरो सुनील कुमार, डीएसपी जेपी राय , चरपोखरी प्रखंड बिकास पदाधिकारी संजीव कुमार, अंचलाधिकारी अबूनसर , प्रभारी और उत्पाद निरीक्षक की देख-रेख में थाना परिसर में ही नष्ट की गयी.
बड़हरा में नष्ट की गयी 647 बोतल शराब : बड़हरा. कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगांवा खेल मैदान के समीप सदर अनुमंडल पदाधिकारी नवदीप शुक्ला व थाना अध्यक्ष रामविलास पसवान की देख-रेख में 647 बोतल विदेशी शराब नष्ट की गयी. जिले में सबसे अधिक शराब नष्ट किये जाने की कार्रवाई बड़हरा थाना क्षेत्र में ही हुई है. जानकारी के अनुसार कृष्णागढ़ थाने में जब्त 485.250 लीटर विदेशी शराब और शेष बड़हरा थाना क्षेत्र से जब्त शराब को नष्ट किया गया. बभनगांवा गांव के खेल मैदान में नष्ट कर गड्ढे में दबा दी गयी. मौके पर अवर निर्वाचन पदाधिकारी विकाश कुमार, सहायक उत्पाद निरीक्षक सुनिल कुमार सिन्हा, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, मो शमीम व जय बाबू राय मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें