नशे में धुत युवक का कराया गया मेडिकल टेस्ट
Advertisement
थाने से सटे चल रहा था शराब का कारोबार, पुलिस ने दो लोगों को िकया िगरफ्तार
नशे में धुत युवक का कराया गया मेडिकल टेस्ट आरा : थाने से सटे शराब का कारोबार चलानेवाले को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया. नवादा थाना क्षेत्र के नवादा पूर्वी मुहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान नवादा थाना पुलिस ने 21 बोतल शराब के साथ दो […]
आरा : थाने से सटे शराब का कारोबार चलानेवाले को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया. नवादा थाना क्षेत्र के नवादा पूर्वी मुहल्ले में गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान नवादा थाना पुलिस ने 21 बोतल शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक व्यक्ति शराब के नशे में धुत था, जिसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. पकड़े गये लोगों में नवादा मुहल्ला निवासी मिथिलेश कुमार तथा दिलीप कुमार शामिल हैं.
दिलीप कुमार नशे में धुत थे. जिनका मेडिकल टेस्ट कराया गया. मेडिकल टेस्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि नवादा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नवादा पूर्वी मुहल्ले में चोरी- चुपके शराब बेची जा रही है. सूचना मिलते ही एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा मिथिलेश कुमार के घर में छापेमारी की गयी, तो वहां अलमारी के नीचे रखे 10 बोतल आरएस की बोतल पायी गयी. वहीं अलमीरा के नीचे छुपा कर रखे गये 11 बोतल शराब बरामद की गयी. पकड़े गये मिथिलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि यह शराब दिलीप कुमार द्वारा दी गयी है, जिसके बाद पुलिस ने दिलीप कुमार के घर में छापेमारी की. इस दौरान दिलीप कुमार के घर में शराब तो नहीं मिली लेकिन दिलीप कुमार नशे की हालत में पकड़ा गया. इस संबंध में नवादा थानाध्यक्ष नेयाज अहमद ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement