आरा/संदेश : संदेश थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव के समीप सोन नद में नहाने गया एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना उस वक्त घटी जब उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ सोन नद के किनारे तरबूज लाने गया था, तभी सोन नदी में नहाने लगा. गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके तीनों दोस्त बच गये.
किसी तरीके से जान बचने के बाद उन लोगों ने हो-हल्ला किया तब तक लोग जुट गये और शव को बाहर निकाला. मृतक संदेश थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चंद्रेश्वर पंडित का पुत्र जय प्रकाश पंडित 15 वर्ष बताया जा रहा है. जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और शव को बाहर निकाले सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस व संदेश अंचलाधिकारी बच्चा प्रसाद चौधरी भी मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को पारिवारिक कबीर अंत्योष्ठी का राशि देने का आश्वासन दिया.