दो वर्षों के बाद पीड़िता को मिला न्याय
Advertisement
यौनशोषण की शिकायत, एसएसबी जवान ने की शादी
दो वर्षों के बाद पीड़िता को मिला न्याय जब प्यार चढ़ा परवान तो शादी से इनकार किया जवान ने पीड़िता ने महिला थाने में मामला कराया दर्ज आरा : कहा जाता है कि इनसान अगर चाहे तो पहाड़ को भी खोद कर रास्ता बना देता है. जिगर और जज्बात मजबूत हो तो भगवान को भी […]
जब प्यार चढ़ा परवान तो शादी से इनकार किया जवान ने
पीड़िता ने महिला थाने में मामला कराया दर्ज
आरा : कहा जाता है कि इनसान अगर चाहे तो पहाड़ को भी खोद कर रास्ता बना देता है. जिगर और जज्बात मजबूत हो तो भगवान को भी इनसान के सामने झुकना पड़ता है. जवान ने जब युवती से शादी से इनकार किया तो युवती ने महिला थाना में मामला दर्ज करा दिया. आखिरकार दो साल बाद पीड़िता को न्याय मिल ही गया.एसएसबी के जवान ने दो वर्षों तक शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण करते रहा. जब युवती ने शादी की बात की तो जवान ने इनकार कर दिया. उसके बाद युवती ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया तथा जवान के विभाग में भी जाकर अपनी आपबीती सुनायी,
जिसके बाद विभागीय जांच में भी मामला सामने आया. विभाग द्वारा जवान को शादी करने का निर्देश दिया गया. शनिवार को दोनों आरा के आरणय देवी मंदिर में परिणय सूत्र में बंधे और सात फेरे लिये. बताया जा रहा है कि एसएसबी का जवान बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव का स्व कृष्णा दूबे का पुत्र अर्जुन दुबे है, जो पटना में पदस्थापित है. जवान को बिहिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बरजा गांव निवासी कन्हैया तिवारी की पुत्री रिया तिवारी से दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब प्रेम परवान पर चढ़ा तो जवान ने शादी से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद युवती ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया और एसएसबी के वरीय पदाधिकारियों से भी बातचीत की, जिसके बाद उसे न्याय मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement