आरा/बिहिया : आरा-बक्सर रेलखंड पर बिहिया स्टेशन के पूरब महथिन माई मंदिर के समीप से गुजरने के दौरान मालगाड़ी में तेज आवाज हुई, जिससे घबराये चालक ने बिहिया स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया. इसको लेकर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि बाद में जांच-पड़ताल के बाद सब कुछ ठीक पाकर मालगाड़ी को रवाना किया गया.
घटना बुधवार की है. बताया जाता है कि जैसे ही मालगाड़ी का इंजन महथिन माई मंदिर के समीप से रेल ट्रैक से गुजरा जोर की आवाज गूंज उठी. आवाज निकलते ही ड्राइवर सहम गया और आनन- फानन में उसने मालगाड़ी को रोक दिया. चालक ने किसी अनहोनी की आशंका से इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद बिहिया स्टेशन पर मालगाड़ी को रोक दिया गया. इस मामले की जांच-पड़ताल की गयी और उसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया.