आरा/बड़हरा : दूल्हे का टेढ़ा हाथ देख कर बिदकी दुल्हनिया ने ससुराल जाने से ही इनकार कर दिया. शादी की रस्म लगभग पूरी हो चुकी थी लेकिन इसी बीच लोगों की नजर दूल्हे के टेढ़े हाथ पर चली गयी, जिसके बाद शादी समारोह में बवाल मच गया. यह वाकया बड़हरा थाना क्षेत्र के नेकनाम टोला गांव में हुआ. पटना जिला के मनेर थाना क्षेत्र से आयी थी बरात.
शादी पहले से तय थी. मंदिर में होने थी शादी. दोनों पक्ष के लोग शादी के मंडप में पहुंचे द्वारा पूजा होने के बाद जब दुल्हन मंडप में पहुंची तो दूल्हे को देखा और शादी से इनकार दिया. हम बरात लेकर लौट गये.
कैलेंडर चौहान, वर पक्ष