कोइलवर थाना क्षेत्र की सुरौंधा कॉलोनी से जुड़ा है मामला
Advertisement
युवक को महंगा पड़ा लड़की से बात करना, दोस्तों ने बेरहमी से पीटा
कोइलवर थाना क्षेत्र की सुरौंधा कॉलोनी से जुड़ा है मामला कोइलवर : लड़की के मोबाइल से व्हाट्सअप पर मैसेज मिलते ही युवक उससे मिलने अपने दोस्त के साथ कुल्हड़िया पहुंच गया लेकिन वहां पहुंचते ही युवक के होश उड़ गये. वहां पहले से मौजूद पांच युवकों के एक गुट ने प्रेमी युवक की बेरहमी से […]
कोइलवर : लड़की के मोबाइल से व्हाट्सअप पर मैसेज मिलते ही युवक उससे मिलने अपने दोस्त के साथ कुल्हड़िया पहुंच गया लेकिन वहां पहुंचते ही युवक के होश उड़ गये. वहां पहले से मौजूद पांच युवकों के एक गुट ने प्रेमी युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र की सुरौधा कॉलोनी का है.
घटना की जानकारी पुलिस को परिजनों ने दी लेकिन समय पर पुलिस नहीं पहुंची, तो परिजन भड़क गये और सड़क जाम कर दिया गया. घंटों सड़क जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी.
परिजनों का आरोप था कि सूचना देने के 12 घंटे बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. इसी से नाराज परिजनों ने हो हंगामा मचाते हुए सोमवार की सुबह नौ बजे आरा-पटना उच्च पथ को जाम कर दिया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
जाम की सूचना मिलते ही कोइलवर इंस्पेक्टर चंद्रशेखर गुप्ता व थानाध्यक्ष संजय सिंह आक्रोशित लोगों को समझा जाम हटाया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने दोनों पक्ष के लोगों को थाना बुलाया, जिसके बाद दोनों पक्ष आपसी सहमति बनाते हुए भविष्य में ऐसी घटना की नहीं करने की बात पर सुलहनामा हुआ और तूल पकड़ता मामला शांत हुआ.
लाठी-डंडे और रॉड से पीट-पीट कर लहूलुहान किया : मिली जानकारी के अनुसार कोइलवर निवासी मो हसन का 16 वर्षीय पुत्र आसिफ को रविवार की रात आठ बजे तथाकथित प्रेमिका के व्हाट्सअप नंबर से मैसेज आया.
मैसेज मिलते ही युवक तथाकथित प्रेमिका से मिलने अपने दोस्त के साथ कुल्हड़िया उच्च विद्यालय के खेल मैदान की ओर निकल गया. जहां पहले से मौजूद पांच-छह युवकों ने आशिफ के साथ तू-तू, मैं-मैं किया, बात बढ़ी और एक पक्ष के लोगों ने आशिफ की बेल्ट, लाठी, डंडे व रॉड से जम कर पिटाई कर दी और उसे वहीं छोड़कर भाग निकले. गंभीर रूप से जख्मी युवक ने इसकी सूचना फोन से दोस्तों को दी. घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कोइलवर लाया गया. बेरहमी से मारपीट करने पर आसिफ ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement