आरा : लोजपा नेता पर किये गये हमले के बाद महाराणा प्रताप मुहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा था. गोलियों की आवाज सुनते ही मुहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आये थे. यहां तक की महिलाएं भी बाहर आकर घटना पर विरोध दर्ज करा रही थी. […]
आरा : लोजपा नेता पर किये गये हमले के बाद महाराणा प्रताप मुहल्ले में दहशत व्याप्त हो गया. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा था. गोलियों की आवाज सुनते ही मुहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आये थे. यहां तक की महिलाएं भी बाहर आकर घटना पर विरोध दर्ज करा रही थी. गोलीबारी की घटना के बाद मुन्नु सिंह के साथ वहां कुछ लोग मौजूद थे और अपराधियों का लोगों ने पीछा भी किया. यहां तक कि फायरिंग कर रहे अपराधियों पर लोगों ने ईंट-पत्थर भी चलाये.
हालांकि अपराधी लोजपा नेता को गोली मार कर भागने में सफल रहे. जो लोग पीछा कर रहे थे अपराधियों ने उन पर भी फायरिंग कर दी और इसके बाद भाग निकले. स्थानीय लोगों के अनुसार गोली मारने के बाद अपराधी ओवरब्रिज के रास्ते जीरो माईल की ओर भाग निकले. घटना के बाद मुहल्ले में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल कायम रहा. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर देर रात तक लगी रही. वहीं पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करती रही.
हालांकि इस मामले में पुलिस को अभी कुछ हासिल नहीं हुआ है. इधर इस संबंध में सदर एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. जख्मी व्यक्ति का बयान आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वैसे पुलिस अपने स्तर से अपराधियों का सुराग हासिल करने में जुटी हुई है. बहुत जल्द इस मामले का खुलासा होगा.
पूर्व की रंजिश में गोली मारे जाने की है चर्चा: लोजपा नेता और लकड़ी व्यवसायी मुन्नु सिंह पर हुए हमले को लेकर कई तरह की चर्चा है. पुलिस सूत्रों की माने तो पूर्व की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व भी कुछ लोगों के साथ लोजपा नेता का विवाद हुआ था, जिसमें भी महाराणा प्रताप नगर में गोली चली थी.
इधर एक माह पूर्व महुली गांव निवासी छात्र योगेश कुमार के साथ मारपीट कर गोली मार दी गयी थी. इस मामले में मुन्नु सिंह इनके बड़े भाई विश्वनाथ सिंह व इनके भतीजा रवि सिंह व रणविजय सिंह को आरोपित किया गया था. बाद में पुलिस अनुसंधान में मुन्नु सिंह व उनके भाई का नाम निकल गया. इस मामले में दोनों भतीजा जेल में है. वही गांव के भी कुछ लोगों से विवाद होने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.
अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क पर उतरेगी लोजपा : लोजपा के जिला सचिव को गोली मारे जाने की घटना को लेकर पार्टी के नेताओं ने कड़ा विरोध किया है. अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोजपा के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे. लोजपा के जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सूबे में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. पुलिस की कमजोरी है कि अपराधी सरेशाम गोली मार कर भाग जा रहे हैं. आज बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर पुलिस कप्तान जल्द- से- जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं करेंगे, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
घायल लोजपा नेता के पिता हत्या के मामले में काट रहे सजा
अपराधियों की गोली से शिकार हुए लोजपा नेता मुन्नु सिंह के पिता भी जेल में हैं. लोजपा नेता के पिता बबन सिंह हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहे हैं. बताया जा रहा है कि हत्या के मामले में बबन सिंह को 20 वर्षों की सजा हुई है.