बोलेरो पर सवार थे आधा दर्जन अपराधी
Advertisement
ट्रैक्टर लूट रहे दो अपराधी धराये
बोलेरो पर सवार थे आधा दर्जन अपराधी आरा/चांदी : थाना क्षेत्र के जलपुरा के समीप आधा दर्जन बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर लूटने का प्रयास किया. हालांकि चालक के हो- हल्ला मचाने व ग्रामीणों द्वारा अपराधियों का विरोध करने पर अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. ग्रामीणों ने लूट की वारदात को अंजाम […]
आरा/चांदी : थाना क्षेत्र के जलपुरा के समीप आधा दर्जन बोलेरो सवार अपराधियों ने ट्रैक्टर लूटने का प्रयास किया. हालांकि चालक के हो- हल्ला मचाने व ग्रामीणों द्वारा अपराधियों का विरोध करने पर अपराधी अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये. ग्रामीणों ने लूट की वारदात को अंजाम दे रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया जबकि अन्य फरार हो गये. लूट में शामिल अपराधियों ने भागने के क्रम में फायरिंग भी की. पकड़े गये अपराधियों को लोगों ने पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.
शाहपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी सच्चितानंद पाल रोज की तरह चांदी थाना क्षेत्र के बिसुनपुर घाट पर बालू लादने के लिए आ रहा था. देर शाम जब सच्चितानंद जलपुरा गांव के समीप पहुंचे, तभी बोलेरो पर सवार होकर पीछा कर रहे तकरीबन आधा दर्जन अपराधियों ने ट्रैक्टर को ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद अपराधियों ने चालक पर हथियार भिड़ा दिया. सच्चितानंद द्वारा विरोध करने व हो हल्ला करने पर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े.
गांववालों को आता देख अपराधी भागने लगे, जिसके बाद दो अपराधियों को ग्रामीणों ने दौड़ा कर धर दबोचा. इस दौरान अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक के साथ मारपीट भी की. पकड़े गये अपराधियों की पहचान मुफस्सिल थाने के सारंगपुर निवासी सोनू चौधरी व नारायणपुर थाना क्षेत्र के चासी निवासी मनीष राय के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि अपराध में प्रयुक्त वाहन की पहचान कर ली गयी है और पकड़े गये अपराधियों की निशानदेही पर शेष फरार अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement