आरा/जगदीशपुर : शहीद जवान अपने दोस्त की शादी में आनेवाला था. इसके लिए उसने अपने बचपन के दोस्त गांव के ही रहनेवाले अरुण कुमार से वादा भी किया था लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. दोस्त के तिलक के दिन ही उसकी मौत की खबर गांव में पहुंच गयी. अरुण का तिलक मंगलवार को आनेवाला था. शहीद जवान ने अपने दोस्त से तिलक या बरात में हर हाल में शामिल होने का वादा किया था.
Advertisement
साथी की शादी में शामिल होने आने वाला था अभय
आरा/जगदीशपुर : शहीद जवान अपने दोस्त की शादी में आनेवाला था. इसके लिए उसने अपने बचपन के दोस्त गांव के ही रहनेवाले अरुण कुमार से वादा भी किया था लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. दोस्त के तिलक के दिन ही उसकी मौत की खबर गांव में पहुंच गयी. अरुण का तिलक […]
दो माह पहले नक्सलियों से लोहा लेने में जांघ में लगी थी गोली : छतीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में दुश्मनों से लोहा लेने के दौरान लगभग दो माह पहले भी अभय को गोली लगी थी.
उस समय उसकी जांघ में गोली लगी थी. इलाज के बाद जांघ में लगी गोली को निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसकी जान बच गयी थी. ग्रामीण बताते हैं कि कई बार नक्सलियों से लोहा लेने की चर्चा वह करता था.
जवान की मौत के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे जनप्रतिनिधि : नक्सली हमले में जवान की मौत के बाद उसके घर पहुंचनेवाले लोगों का तांता लग गया. आस- पास के गांव के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि भी शहीद जवान के घर पहुंचे और परिजनों से मिल कर ढाढ़स बंधाया. जगदीशपुर विधायक रामविशुन सिंह लोहिया, पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक भाई दिनेश सहित कई लोगों ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. शहीद जवान के घर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने सरकार से जवान के परिवार को हर संभव मदद देने की अपील की है. पूर्व विधायक भाई दिनेश ने गांव के तुलसी पथ को शहीद के नाम पर करने की मांग की है. जनप्रतिनिधियों के अलावे कई पंचायत प्रतिनिधि भी वहां पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement