आरा : वीर कुंवर सिंह विवि के विज्ञान भवन स्थित बाबू जगजीवन राम सभागार में विजयोत्सव पर आयोजित समारोह का उद्घाटन छपरा विवि के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने की. इस मौके पर छपरा विवि के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने कहा कि उनके जलाये गये दीप को हमेशा जलते रहना चाहिए. इसके लिए हमें उनके पदचिह्नों पर चलने की जरूरत है.
मुख्य वक्ता विनोबा भावे विवि के प्रो इफ्तेखार आलम ने कुंवर सिंह के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विचार रखा. कुलपति प्रो मुमताजुद्दीन ने विजयोत्सव पर संकल्प प्रकट करते हुए कहा कि विवि को सफलता की बुलंदियों पर ले जाया जायेगा. यही उनके प्रति सच्ची संवेदना होगी. इस अवसर पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ अरूणकांत सिंह, सीसी डीसी डॉ पीसी दूबे, कुलसचिव डॉ मनोज कुमार, डॉ प्रसुंजय कुमार सिन्हा, डॉ शिवप्रसन्न सिंह, डॉ केपी यादव सहित कई प्राचार्य व शिक्षाविद उपस्थित थे. महिला कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, कुल गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
जिले के महाविद्यालयों में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा उन्हें नमन किया गया. इसे लेकर महाराजा कॉलेज में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वीर कुंवर सिंह विवि के कुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन ने वीर कुंवर सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की. वहीं मुख्य अतिथि विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. इस अवसर पर कॉलेज सभागार में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी वीरता का कोई जोर नहीं.
सभी को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए तथा अपने जीवन में उतारना चाहिए. वहीं डॉ कन्हैया बहादुर सिन्हा ने आरा हाउस के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला. इस अवसर पर प्रो सुरेंद्र नारायण सिंह, प्रो गांधी जी राय, डॉ चंद्रशेखर साहा, प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ पारसनाथ सिंह, प्रो ओम प्रकाश राय सहित कई प्रोफेसर उपस्थित थे. वहीं कुंवर सिंह महाविद्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सचिव सुरेंद्र सिंह ने किया. सर्व प्रथम वीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया. माल्यार्पण प्राचार्य डॉ परमहंश तिवारी, डॉ के के सिंह व पूर्व प्राचार्य श्री राम ओझा ने संयुक्त रूप से किया.
वहीं इस अवसर पर महाविद्यालय के संस्थापक राजनाथ सिंह व पूर्व सचिव सर्वेश्वर पांडेय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने वीर कुंवर सिंह के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा उनके जीवन के आदर्शों को जीवन में अपनाने की बात कही. समारोह में प्रो ईशरथ इमाम, डॉ योगेंद्र सिंह, डॉ सत्यनारायण राम, प्रो अरूण कुमार राय, प्रो लाल बाबु सिंह, प्रो सुनील कुमार सिंह, प्रो ब्रह्मेश्वर मिश्र, डॉ रमेश कुमार सिंह, प्रो सुरेंद्र सिंह, प्रो राजेंद्र ओझा आदि थे.
वहीं किड्स प्ले विद्यालय में भी समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर मदन मोहन सिंह, राकेश सिंह, बब्ली सिंह, पायल, निशा प्रवीण आदि थे. स्काउट एंड गाइड द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किये गये.